01/01/2026

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

प्रयास में कमी सफलता से दूर कर देती है, माता- पिता का सपना पूरा करना विद्यार्थी का उद्देश्य होना चाहिए

लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ रहेंगे तो सफल होना निश्चित है – प्रदीप अगाल।

स्कूली जीवन का अनुशासन आदर्श नागरिक का निर्माण करता है – पं. मनोहर मंडलोई।

कन्याशाला का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न।

कुक्षी/धार। (नरेंद्र सिर्वी) पुरस्कार प्रतिभाओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन का परिणाम होते हैं किन्तु इसका अर्थ यह नहीं कि जो पुरस्कृत नहीं हो पाए उनमें प्रतिभा नहीं है वे केवल सफलता के प्रयास में कुछ दूरी पर ही खड़े हैं। प्रयास जिस स्तर का होगा सफलता उसी स्तर की प्राप्त होगी इसलिए प्रयास करते रहें उसमें कोई कमी न रखें। उक्त विचार एकीकृत शाला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी के वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह 2025- 26 के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में पार्षद संजय सिर्वी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त कर लेना ही अन्तिम लक्ष्य नहीं होना चाहिए इससे आगे भी अपने माता पिता के सपनों को पूरा करने का उद्देश्य भी प्राप्त करने की आवश्यकता है।

वरिष्ठ पत्रकार पं. मनोहर मंडलोई ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन का पाठ स्कूली शिक्षा से सीखकर राष्ट्र के निष्ठावान नागरिक बनते हैं। जीत और हार के बीच एक झीना सा अन्तर होता है वह है किए गए प्रयास का जो बाद वाले का पहले से कुछ कम रहा। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप अगाल ने कहा कि जब तक हम यह ठान नहीं लेते कि हमें सोचे गए लक्ष्य को पाना ही है तब हम उस लक्ष्य को पा नहीं सकते। अपने लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ होकर उसे प्राप्त करने के लिए जुट जाएं आप जरूर सफल होंगे।

इस अवसर पर कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन सुरेन्द्रसिंह बघेल हनी के प्रतिनिधि वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने विधायक निधि से संस्था के विकास कार्य हेतु एक लाख रुपए तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष सविता स्टेशनरी मार्ट की ओर से 21 हजार रुपए की राशि भेंट करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में मौजूद पार्षद फिरोज मंसूरी ने उत्साहवर्धन करते हुए वीर बाल दिवस पर आकर्षक व प्रेरणास्पद चित्र बनाने वाली प्रतिभाशाली छात्रा अंतिमबाला मालसिंह बघेल को 1100 रुपए की राशि भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पार्षद दुर्गाबाई देवराम पाटीदार, मायाबाई राजेश जिराती, पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मण बघेल, धर्मेन्द्र काग, देवराम पाटीदार सहित अभिभावकगण, शाला का स्टॉफ तथा छात्राएं मौजूद थी। समापन अवसर पर सभी अतिथियों तथा छात्राओं को सहभोज कराया गया। स्वागत भाषण संस्था प्राचार्य नरेन्द्र कुमार सिर्वी ने दिया तथा आभार श्रीमती कविता मुकाती ने माना। संचालन मनोज साधु ने किया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!