16/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Neither here nor there, she ran away with her husband's friend after taking the jewelry, and now he has also abandoned her.

Neither here nor there, she ran away with her husband's friend after taking the jewelry, and now he has also abandoned her.

ना घाट के ना घर के, जेवरात लेकर पति के दोस्त के साथ भागी अब उसने भी भगाया

जेवरात लेकर पति के दोस्त के साथ भागी, रुपये खर्च होने पर उसने भी छोड़ा… शादी का झांसा और दुष्कर्म के लगाए गंभीर आरोप। 

इंदौर: चंदन नगर थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय महिला, जो कुछ समय पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी, अब उसी प्रेमी पर गंभीर आरोप लेकर सामने आई है। महिला ने प्रेमी पर बलात्कार, मारपीट और सिगरेट से दागने जैसे आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि आरोपी एकांश लुनियार उसके घर के पास रहता था और उसके पति का मित्र था। इसी वजह से दोनों के बीच पहचान हुई थी। महिला का कहना है कि आरोपी ने कई बार उससे यह कहा कि वह उसे पसंद करता है।

आरोप है कि फरवरी 2025 में एकांश ने महिला को कमरे पर बुलाया और शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। इसके बाद जब भी पति काम पर बाहर जाता था, आरोपी घर आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

महिला ने बताया कि 26 अप्रैल को वह आरोपी के साथ दो लाख रुपये नकद और जेवरात लेकर घर से चली गई थी। बाद में जब पैसे खर्च हो गए तो आरोपी ने उसे सीहोर से इंदौर जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!