धार। वैसे तो धार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बेहाल हैं। इसी के मध्य नजर शासन प्रशासन ने धार जिले के लिए एक नए चेहरे की व्यवस्था बनाई है। इसी के तहत धार की नई CMHO डॉ अनीता सिंगारे ने आज सुबह धार के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का चार्ज लिया, अब देखना यह होगा कि धार के इस प्रकार से बिगड़े हालातो को क्या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिंगारे सुधार पाती है या फिर वैसे ही पुराने तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल होती रहेगी??
आपको बता दे की जैसे ही डॉ सिंगारे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धार का चार्ज लिया निजी चिकित्सालयों के संचालक उन्हें बधाई देने पहुंच गए। निजी चिकित्सालयों के संचालकों द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का स्वागत वंदन किया ताकि उनके नियम विरुद्ध संचालित चिकित्सालयों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोई कार्रवाई न करें और यह इसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं को धंधा बनाकर अपनी रोटियां सेकते रहे।

ताजा समाचार (Latest News)
प्रयास में कमी सफलता से दूर कर देती है, माता- पिता का सपना पूरा करना विद्यार्थी का उद्देश्य होना चाहिए
उत्पातियों के बीच असहाय दिखाई दी पुलिस, अकेले पुलिसकर्मी ने किया भीड़ को चीतर भीतर
4 घंटे में हटाए 40 मकानों को किया ध्वस्त, भारी पुलिस बल तैनात