24/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कुक्षी/धार। (लक्की जाजू) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाग सप्तशक्ति कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर शेफाली जायसवाल महिला चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाग, मुख्य वक्ता डॉ अनीता सोनी विभाग सह बौद्धिक प्रमुख कुक्षी जिला राष्ट्र सेविका समिति और सांदीपनि हाई सेकंडरी प्राचार्य बाकानेर अध्यक्षता कर रहे स्नेहलता झवर, माहेश्वरी महिला मंडल नगर एवं जिले की भूतपूर्व अध्यक्ष विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता जैन बहु मंडल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महिला परिषद सदस्य समाज सेविका मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती भारत माता एवं प्रणव अक्षर ओम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।

अतिथियों का परिचय पूनम बल्दवा ने दिया स्वागत चंदा राठौड़, पूनम बल्दवा, राजा शर्मा ने किया कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्यालय की प्रधानाचार्य यामिनी सोलंकी द्वारा प्रस्तुत की गई।

मुख्य वक्ता डॉक्टर अनीता सोनी ने उदबोधन में कहा नारी सब कुछ कर सकती है नारी ही है जो घर परिवार बच्चे संभालती है परंतु पहले बड़ा परिवार हम दो हमारे छ: हम दो हमारे चार हम दो हमारे दो हम दो हमारा एक अब धीरे-धीरे परिवर्तन हो गया है। हम दो हमारे कोई बच्चे नहीं चाहिए अब ऐसा होने लग गया है। अकेले हैं तो कुत्ता (पप्पी) पाल लेंगे उसको संभालेंगे खिलाएंगे पिलाएंगे अपने बुजुर्गों को आश्रम भेज देंगे माता-पिता की जरूरत नहीं है। ऐसा चल रहा है।

समय के साथ परिवर्तन करना चाहिए —

मुख्य अतिथि डॉक्टर शेफाली जायसवाल ने कहां मुझे बहुत अच्छा लगा यहां आकर हमें सभी को अपने काम के साथ- साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। अध्यक्षता कर रहे स्नेहलता झवर ने कहां की परिवार समाज और राष्ट्र की उन्नति में माताओ का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। परिवार प्रथम पाठशाला है और मां प्रथम गुरु है, हमें अपनी आंतरिक शक्तियों की पहचान कर उन्हें जागृत कर करते हुए अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करना होगा।

विशेष अतिथि सुनीता जैन नारी शक्ति का विशिष्ट योगदान रहता है, नारी ही राष्ट्र देश धर्म चला सकती है। कार्यक्रम नगर की प्रेरणादायी माताओ का सम्मान भजन मंडली कार्यक्रम का गीत कविता चौहान एवं प्रीति सोनी ने दिया।

कार्यक्रम में मातृशक्ति से वीरांगना बनकर आए अभिलाषा तापड़िया, मंगला पवार, शर्मिला लढा, संतोष पवार, लेखांशी पवार, ज्योति पवार, पदमा अगाल सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संचालन समिति सदस्य सीमा झवर ने किया आभार चंदा राठौड़ ने किया अनुभव कथन सुनीता झवर, शकुंतला झवर, पिनल झवर ने दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में यशवंत विश्वकर्मा, अंतिम पवार, पूजा पवार, रानी राठौर, विद्यालय दुर्गा भंवर, अनीता गाडरिया का रहा।

समिति से जितेंद्र जायसवाल ओमप्रकाश प्रजापत, तोलाराम गोले, राखी पवार उपस्थित रहे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!