madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Raja lost his life due to the affair between husband and wife, Sonam conspired with her lover to murder Raja!

Raja lost his life due to the affair between husband and wife, Sonam conspired with her lover to murder Raja!

पति पत्नी और वो के चक्कर में गई राजा की जान, सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर की राजा की हत्या की साजिस !

अपने से पांच साल छोटे कर्मचारी राज कुशवाह से प्यार करती थी सोनम रघुवंशी।

इंदौर। शिलांग में गुम हुए इंदौर के कपल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम रघुवंशी का अपने यहां काम करने वाले 5 साल छोटे राज कुशवाह के साथ अफेयर था। उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक सोनम ने हत्या की साजिश रची थी। सोनम का प्लाईवुड का व्‍यवसाय है, उसके यहां राज कुशवाह बिलिंग का काम करता है। सोनम को उससे प्रेम हो गया था।

Raja lost his life due to the affair between husband and wife, Sonam conspired with her lover to murder Raja!

सोनम और राजा की 11 मई को शादी हुई, उसने राज के साथ मिलकर साजिश रची। राज ने दोस्त विशाल सिंह, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत को तैयार किया और प्लान के अनुसार गुवाहाटी भेजा।

सोनम और राजा जब शिलांग आए तो तीनों भी आ गए। उन्होंने बाइक किराए से ले ली। सोनम ही राजा को डबल डेकर इलाके में ले गई और राजा की हत्या कर दी।

नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम —

सोनम पिछले एक सप्ताह से रात में सफर करके खुद को बचा रही थी। वह वाराणसी से गोरखपुर की बस में जा रही थी। गोरखपुर से वह नेपाल भागना चाहती थी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!