09/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

बैंक शाखाओं में फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर कर फर्जी तरीके से करोडो रुपये का ट्रान्जेक्शन करने वाले आरोपी गिरफ्तार

संगठित गिरोह द्वारा शेयर ट्रेडिंग के नाम से ऐप संचालित कर धार शहर की विभिन्न बैंक की शाखाओं में फर्जी दस्तावेज और फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी तरीके से करोडो रुपये का ट्रान्जेक्शन करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

धार। कोतवाली थाना अपराध कमांकः- 180/2025 धारा 318 (4), 338, 336 (3), 340(2), 61 (1), 111 बीएनएस (420, 467, 468, 471, 120बी) भादवि, 66सी, 66डी सूचना प्राधौगिकी अधिनियम 2008 में कार्यवाही की गई।

फरियादी शासन तर्फे पुलिस थाना कोतवाली धार (केनरा बैंक के आवेदन जांच पर से)

नाम आरोपीः-

01. मुख्य आरोपी लईक पिता रईस शेख निवासी पिंजारवाडी धार (मुख्य आरोपी अपने नौकर व सहायक जावेद उर्फ राजा से अन्य आरोपियों के खाते से सायबर फ्रॉड के माध्यम से रुपयों को निकलवाता था।

सायबर फ्रॉड से प्राप्त सेकंड, थर्ड, फोर्थ लेयर के रुपयों को केश आहरण कर व अन्य खातों में ट्रांसफर करता था।

02. फैजान पिता अनवर निवासी धार (सह आरोपी)

03. आमिर पिता कलीम निवासी धार (सह आरोपी)

04. जावेद पिता रईस निवासी धार (सह आरोपी)

05. इसरार पिता मुख्तियार निवासी धार (सह आरोपी)

विवरणः- केनरा बैंक धार द्वारा प्राप्त शिकायती आवेदन की जांच में खाता क्रमांक 120030709974 का स्टेटमेन्ट लिया गया जिसमें उक्त खाते में 70, 99, 725 रुपये का ट्रान्जेक्शन होना पाया गया व जाँच के दौरान लाईक के द्वारा फैजान, आमिर, इसरार के खातो का मूल खातो की तरह उपयोग किया गया। सभी आरोपीयो द्वारा षडयंत्रपूर्वक संगठित होकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से कुल (1,07,97,324) एक करोड सात लाख सन्तानवें हजार तीन सौ चौबीस रुपये मूल बैंक खातों में UPI, RTGS, NEFT व चैक के माध्यम से लेन-देन कर सायबर फ्रॉड किया गया।

1. आरोपीयो के द्वारा शेयर ट्रेडिंग के नाम से ऐप संचालित कर कुल 1,07,97,324 फ्रांड किया गया ।

2. आरोपीयो के द्वारा चेक व एटीएम से कुल 37,97,324/- रुपये नगद निकाले गये।

3. आरोपी के आमिर खाते से 6,52,500/- रुपये तथा इसरार के खाते से 28,59,824 रुपये, फैजान के खाते से 2,75,000/- रुपये की नगद राशि निकाली गई ।

4. आरोपीयो द्वारा 08 खातो मे लगभग 70 लाख रुपये का आनलाईन ट्राजेक्शन किया गया। उक्त खातो से अधिकतम राशि निकाल ली गई व न्युनतम राशि शेष है। जिसको होल्ड करवा दिया गया है।

05. आरोपी लाईक के बैंक खातो की जानकारी ली जा रही है संभवतः लाइक द्वारा अपना खाता उपयोग नहीं किया। आरोपीयो के सभी बैंक खातो पर राष्ट्रीय अपराध सायबर पोर्टल 1930 (NCRP PORTAL) पर विभिन्न राज्यो से सायबर फ्राड की कुल 20 शिकायत दर्ज है। लाईक के द्वारा मुख्य भुमिका निभाकर खुद के खाते मे रुपये न लेते हुए मूल खातो को संचालित किया जा रहा है, खातो की जाँच की जा रही है, लाईक की अन्य खातो की जानकारी ली जा रही है।

महत्वपूर्ण भूमिका :- इस घटना का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस अधीक्षक महोदय धार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र वास्कले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समीर पाटीदार, उनि. अशोक लहरी, प्रआर. 861 अरविंद चौहान, आर. 461 रामनरेश यादव, आर. 1042 अमरसिंह चौधरी, आर. 137 राममूर्ति रावत, आर. 466 संजेश चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!

Subscribe