पुलिस थानों के फिर से अवैध गतिविधियों का अड्डा बनने की आशंका पर चिंता जताई गई है। ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार और कुछ पुलिसकर्मियों के अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं, खासकर कोतवाली थाना क्षेत्र में।
धार। कोतवाली थाने पर जैसे ही नवागत थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने प्रभार लिया वैसे ही कई अवैध धंधे वाले, स्टोरीये एवं भू-माफिया थाना प्रभारी के साथ अपनी फोटो खिंचवाने से बाज नहीं आए। कई लोगों ने अपने दमखम दिखाने के लिए थाना प्रभारी के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किये। ताकि वह लोगों को यह दिखा सके कि हम यह अवैध धंधे थाना प्रभारी की सहमति और देखरेख में कर रहे हैं और पुलिस का दबदबा दिखा कर अपने अवैध धंदो को बढ़ा सके !
ऐसे कई उदाहरण हैं जहाँ पुलिस थानों की उनके मामलों से निपटने के तरीके को लेकर आलोचना हुई है, जैसे कि हाल ही का मामला जहाँ पुलिस ने गंभीर वेश्यावृत्ति के अपराधियों के साथ मामूली धाराओं के तहत व्यवहार किया। हालाँकि, यह देखकर खुशी होती है कि पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है, जैसे हाल ही में एक जुआ (जुआ) रैकेट का भंडाफोड़ और अवैध शराब से भरी एक स्कॉर्पियो की ज़ब्ती।
यहाँ मुख्य मुद्दा पुलिस बल के भीतर जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। अधिकारियों के लिए इन आरोपों की जाँच करना और गलत कामों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना बेहद ज़रूरी है। आख़िरकार, पुलिस थाने सुरक्षा और न्याय के स्थान होने चाहिए, न कि अवैध गतिविधियों के केंद्र।
अगली खबर में हम कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाली अवैध गतिविधियों एवं अवैध धंदो के बारे में बड़ा खुलासा करेंगे। कोतवाली थाना क्षेत्र को लेकर पूर्व में भी हमने कई खबरें प्रकाशित की थी। हमारे दर्शकों का इसी प्रकार प्रेम स्नेह और भरोसा हम पर बना रहे। मध्य भारत लाइव न्यूज़ आपके लिए हमेशा पुख्ता एवं प्रमाणित खबरों को प्रकाशित करता रहेगा।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस ने देह व्यापार के संगीन अपराधियों को मामूली धाराओं में निपटाया
बड़ी कार्यवाही, बेड़ापुरा में अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो जब्त
बिरसा मुंडा जयंती पर निकली गौरव यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत