गर्भपात की अनुमति के बाद नाबालिग मेडिकल कॉलेज में भर्ती, MP के धार में 13 वर्षीय लड़की से हुआ था दुष्कर्म
इंदौर। धार जिले के तिरला क्षेत्र की 13 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के बाद वह गर्भवती हो गई थी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता को गर्भपात की अनुमति मिल गई। पीड़िता को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमटीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। यहां जांच के बाद गर्भपात की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वार्ड में 24 घंटे डॉक्टर की निगरानी में रहेगी —
पीड़िता को विशेष वार्ड में रखा गया है, जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। इसके लिए सुरक्षाकर्मी भी बाहर तैनात किए गए है। वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में वह 24 घंटे रहेगी। वार्ड में बुधवार को पीड़िता दिनभर गुमसुम रही। वह मौजूदा स्टाफ से भी बात नहीं कर रही है।
‘ज्यादा बात नहीं कर रही पीड़िता’, डॉक्टर ने बताया —
डॉक्टरों ने बताया कि बालिका की जांच के बाद गर्भपात की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए टेबलेट उसे दे दी गई है। उसका स्वास्थ्य ठीक है। वह ज्यादा बात नहीं कर रही है। बता दें कि भी मंगलवार को पीड़िता के पिता धार में स्वास्थ्य विभाग से आगामी प्रक्रिया के लिए पहुंचे थे, तो विभाग द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने हस्तक्षेप किया, तब जाकर उसे एंबुलेंस कराई गई।
क्या है पूरा मामला? —
जानकारी हो कि धार के एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग को तीन महीने पहले कुछ लोग अगवा कर गुजरात ले गए। वहां, बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। जब नाबालिग वापस लौटी तो परिवारवालों ने अपहरण की शिकायत करने थाने पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लड़की का मेडिकल जांच हुआ जहां वह गर्भवती निकली। परिवार वालों ने कोर्ट में गर्भपात की अर्जी दी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?