लाड़ली बहनों के खाते में कुछ देर में आएंगे 1500 रुपये, सीएम डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक से भेजेंगे।
लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त की राशि में बढ़ोतरी।
लेकिन इसके अलावा सरकार 250 रुपए की अतिरिक्त राशि महिलाओं के बैंक खाते में अंतरित करेगी।
यानी इस माह महिलाओं को कुल ₹1500 का लाभ मिलने वाला है।
भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव आज प्रदेशभर की लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपये ट्रांसफर करेंगे। प्रदेश में सरकार हर महीने महिलाओं को 1250 रुपये दे रही है। इसकी 15वीं किश्त आज बैंक खातों में जमा होगी। इसके साथ ही 250 रुपये रक्षाबंधन के उपहार के रूप में सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज टीकमगढ़ और श्योपुर जिले के दौरे पर हैं। पहले वे टीकमगढ़ पहुंचे और यहां आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई। उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
सीएम इसके बाद श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपये किश्त के खातों में जमा करेंगे। इस बार लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरुप 250 रुपये भी उनके खातों में भेजे जाएंगे।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन