08/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

मैं हूं अभिमन्यु कार्यक्रम के तहत पुलिस कर रही है, सराहनीय कार्य।

धार। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान” के तहत पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में धार पुलिस एवं लायंस क्लब धार द्वारा गुड टच एवं बैड टच की जानकारी के संबंध में आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-04 धार में किया गया। जहां उपस्थित करीब 200 छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच, महिला अपराध संबंधित जानकारी दी।

पुलिस जागरूकता से अपराधों में ला रही कमी —

एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना अंतर्गत “मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणो, छात्र-छात्राओ, महिलाओ व बच्चो को नशा, दहेज, अशिक्षा, लिंगभेद, रुढिवादिता, अश्लीलता, भ्रूण हत्या आदि अपराधो से जागरुक करने का प्रयास धार पुलिस द्वारा लगातार जारी है।

छात्राओं को दी विस्तृत जानकारी —

इसी तारतम्य में मंगलवार को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू अग्रवाल द्वारा क्रार्यक्रम में उपस्थित कक्षा 09 वी व 12 वी के लगभग 200 छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि ईश्वर ने हमें नैसर्गिक रूप से यह गुण दिया है कि किसी भी व्यक्ति के छूने के तरीके से हम समझ जाते है कि छूने वाले की मंशा क्या है। एक कुछ माह का बच्चा भी अपनी मां पापा का टच पहचान लेता है। वह किसी अनजान व्यक्ति का टच भी पहचान जाता है और इसी से निर्णय लेता है कि उसके पास जाना है या नहीं। हमें भी यह अवश्यकता है कि ” गुड टच एवं बैड टच ” के बारे में भली भांति जान लें जिससे कि हम सुरक्षित रह सकें के।

200 छात्राओं को गुड़ टच बैड टच के बारे में बताया

डेमो माध्यम से जानकारी दी —

इसी परिप्रेक्ष्य में छात्राओं को पहले इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और उसके बाद डेमो के माध्यम से समझाया गया कि गुड टच एवं बैड टच क्या होता है, शरीर के कौन कौन से हिस्से है जिन्हें अवांछित व्यक्ति जब टच करता है तो उसे बैड टच समझा जाए और त्वरित कार्यवाही की जाए। वहां उपस्थित छात्राओं द्वारा आपस में जोड़ी बनाकर एक दूसरे के साथ बैड टच एवं गुड टच का डेमो करवाया गया जिससे कि वे भली भांति दोनों में अंतर को समझ सकें। इसे रोकने और इनसे बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।

सशक्त बनने के लिए दिया मार्गदर्शन —

छात्राओं को स्वयं की रक्षा किस प्रकार करनी चाहिए इस संबंध मे किए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी भी प्रदान की। छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

इसके साथ ही वीर यौद्धा अभिमन्यु कौन थे उन्होंने किस प्रकार चक्रव्यूह को तोड़ा, यह बताते हुए समझाइश दी कि हमें आज समाज में व्याप्त बुराइयों के चक्रव्यूह को किस प्रकार तोड़ना है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!