21/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The chain snatcher is a graduate and a law student, why did he break the mangalsutra

The chain snatcher is a graduate and a law student, why did he break the mangalsutra

ग्रेजुएट एवं लॉ का स्टूडेंट है चेन स्नेचर, आखिर क्यों तोड़े थे मंगलसूत्र

आर्थिक तंगी के लिए उठाए यह कदम – दो वक्त की रोटी, शिक्षण शुक्ल और रूम के किराए ने बनाया मुजरिम।

सही मार्गदर्शन और बड़ो की समझाईस मिलती तो सायद इस और नहीं बढ़ाता कदम। 

धार। कोतवाली पुलिस की नींद हराम करने वाला चेन स्नेचर कोई पेशेवर चोर या मुजरिम नहीं है। वह उसके परिवार में अकेला कमाने वाला है। साथ ही उसकी दो छोटी बहनें हैं।

चेन स्नेचर जिसे कोतवाली पुलिस ने विगत 2 महीने की घटनाओं में गिरफ्तार किया है। वह धार जिले की सरदारपुर तहसील अंतर्गत ग्राम खुंटपला का निवासी है। उसके परिवार में उसकी दो छोटी बहनें हैं। परिवार में वह अकेला कमाने वाला है, साथ ही वह धार में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा है। उक्त व्यक्ति ग्रेजुएट होने के साथ लॉ कॉलेज का प्रथम ईयर स्टूडेंट है।

उससे प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे कमरे का किराया देना था और कॉलेज की फीस भी भरना थी। जिसके लिए उसने अपने जीजा की बाइक मांग कर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था।

आखिरकार जो भी हो पुलिस की नाक में दम करने वाला महिलाओं के मंगलसूत्र तोड़ने वाला चेन स्नेचर को बड़ी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच व धार कोतवाली की टीम द्वारा गिरफ्तार कर कल गुरुवार के दिन न्यायालय पेश करने के बाद उससे और भी जानकारियां जुटाना के लिए पुलिस रिमांड लिया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी