09/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में धार वासियों के लिए विशेष सुविधा।

धार। चिकित्सा सेवा में सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वोपरि होने के साथ-साथ साफ सफाई एवं स्वच्छ माहौल के लिए जाना जाने वाला एक मात्र हॉस्पिटल। धार शहर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अग्रसर धारेश्वर चिकित्सालय द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में धार वासियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

धारेश्वर हॉस्पिटल में समस्त ओपीडी शुल्क मात्र ₹100 वही सभी प्रकार की खून पेशाब की जांच पर 50% तक का डिस्काउंट एक और विशेष बात पत्रकार एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के लिए जांच एवं ओपीडी निशुल्क।

धारेश्वर हॉस्पिटल के इस अग्रणी कदम पर धार वासि पहुंचे धारेश्वर अस्पताल और अपने स्वास्थ्य परीक्षण पर पाए 50% की छूट, साथ ही वहां पर ड्यूटी डॉक्टर से परामर्श के लिए मात्र सो रुपए का ओपीडी शुल्क है। अगर आप वहां डॉक्टर से परामर्श लेना चाहे तो ले सकते हैं। अनुभवी एवं प्रशिक्षित डॉक्टर के द्वारा आपको परामर्श दिया जाएगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!

Subscribe