कथा आयोजन में प्रतिदिन सायंकालीन भक्ति आयोजन के साथ 03 जनवरी को सनातनी हिन्दू समाज का नगर भोज होगा
कुक्षी/धार। लकी जाजू- बाग नगर की साई सिटी में 28 दिसम्बर से 3 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।आयोजन के मुख्य यजमान राजेश बचूलाल तापड़िया परिवार है।28 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे भागवत कथा की शोभायात्रा माहेश्वरी मांगलिक भवन से शुरू होगी।श्रीमद भागवत कथा व्यास पीठ पर कांटाफोड़ के अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पुष्पानंद जी महाराज(पवन जी)विराजित होकर भक्तों को कथा रसपान करवाएंगे।इस दौरान प्रतिदिन सायंकालीन आयोजन में 29 दिसम्बर को भगवान सत्यनारायण की कथा,30 दिसम्बर को भजन सम्राट द्वारका मंत्री की भजन संध्या,01 जनवरी को पंडित सुधीर व्यास द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड(ये चमक ये दमक)02 जनवरी को गरबा रास के साथ 03 जनवरी को कथा समापन के साथ नगर के सनातनी समाज का नगर भोज का आयोजन किया जा रहा है।प्रतिदिन कथा रसपान का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। श्रीमद भागवत कथा में अधिक से अधिक श्रदालुओ को शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।आयोजन को लेकर पूरे नगर के सनातनी हिन्दू सम्सज्जनो के घरों पर जाकर आमन्त्रण पत्र के साथ न्योता दिया जा रहा है।

ताजा समाचार (Latest News)
एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची विधायक, ग्रामीणों में खुशी की लहर
चाइनीज मांझे के विरुद्ध पुलिस का सख्त रवैया
भगवा पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे भोजशाला, 23 जनवरी को हो निर्विध्न पूजा