07/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कुक्षी/धार। (लक्की जाजू) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rss ) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बाघ नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया।

पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर स्कुल से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में जाकर समापन हुआ।

आयोजन में गणवेशधारी 500 से अधिक स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में राष्ट्रभक्ति के गीतों के साथ नगर भ्रमण किया नगर वासियों ने अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उत्साह वर्धन किया।

पथ संचलन से पूर्व बौद्धिक सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि संत श्री सूरजपुरी जी महाराज (गंगा कूई धाम बाघ), विशेष अतिथि मनोज जी काग (खण्ड संघचालक), और मुख्य वक्ता भूपेन जी कसेरा (धार विभाग संघचालक) उपस्थित रहे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी