धार। जहां एक और जिला पुलिस अधीक्षक जिले में महिला सुरक्षाओं की बात करते नजर आते हैं, वहीं अपराधियों की धर पकड़ में भी हमेशा अग्रणी रहते हैं। जिले में क्राइम ग्राफ तो कम किया ही है, साथ ही कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
बावजूद इसके धार जिले की पुलिस जिला पुलिस कप्तान की इन उपलब्धियों को पलीता लगाने से पीछे नहीं हट रही है।
गौरतलब है कि धार शहर का ही एक ताजा मामला आज की बीती रात का है जिसमें महिला का शराबी पति लगातार उसे प्रताड़ित करता है, कल देर रात्रि भी उसने खूब आतंक मचाया शराबी पति ने अपनी नाबालिक बेटी और पत्नी को खूब पिटा ओर हंगामा मचाया। जैसे तैसे बच बचाकर के महिला अपनी बेटी को लेकर देर रात्रि तीन चार बजे के आसपास नौगांव थाने पहुंची जहां पर पुलिस ने महिला की फरियाद सुनना मुनासिफ नहीं समझा।
आपको बता दे कि यह पहली घटना नहीं है महिला का शराबी पति कई बार इस प्रकार की घटनाएं कर चुका है। महिला ने अनेकों बार नौगांव थाना सहित महिला थाने में आवेदन दिए हैं। पुलिस ने आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की।
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष घरेलू हिंसा से प्रताड़ित होकर इस महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उस समय भी मामला नौगांव थाने पर पहुंचा था। जहां पुलिस ने साठ गांठ करते हुए उक्त व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नहीं की थी।
आखिरकार क्या चाहती है पुलिस —
आपको बता दे की महिला के शराबी पति द्वारा इस प्रकार की हरकतें लगातार की जाती है। बेरहमी से पीटा जाता है। शराबी पति पर शिकायत करने पर पुलिस को कुछ रुपये देकर सांठ गांठ कर कार्यवाही से बच जाता है। 8स कारण यह हरकत इसकी फितरत बन गया है। अब देखना यह होगा की खबर के बाद पुलिस इस मामले में क्या संज्ञान लेती है।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन