madhyabharatlive

Sach Ke Sath

तीन साल से कर रहा था छात्रा का पीछा, घर के बाहर गले-पेट में मारा चाकू; अमन खां गिरफ्तार। 

इंदौर: सांवेर में युवती पर दिनदहाड़े हमला करने वाले युवक बूदू खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक सांवेर में गुरुवार दोपहर युवती पर उसके घर के बाहर ही धारदार हथियार से हमला कर भाग गया था।

दिन दहाड़े हुए इस हमले में युवती के गले हाथ व पेट पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इसकी सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया और आरोपित को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

आधार अपडेट कराना था तो मामा के घर रूकी थी युवती —

जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब दो बजे सांवेर के वार्ड 12 के गवली मोहल्ला में हुई। युवती मूलत: चंद्रावतीगंज की निवासी है। वह इंदौर के निजी कॉलेज से एमकाम की पढ़ाई कर रही है। उसी कॉलेज में उसकी बहन भी पढ़ाई कर रही है। दोनों रोज की तरह कॉलेज से सांवेर पहुंची।

सांवेर में उसे आधार कार्ड अपडेट कराना था। वह बैंक आफ इंडिया के आधार अपडेशन केंद्र पर पहुंची। जहां भीड़ ज्यादा होने के कारण अपने मामा के घर चली गई। आरोपित युवक अमन पुत्र बूदू खां आधार अपडेशन केंद्र से ही युवती के पीछे लगा हुआ था।

A woman was attacked outside her house, a case of love jihad

पीछा करते हुए मामा के घर तक पहुंचा —

युवक, युवती के पीछे-पीछे उसके मामा के घर तक पहुंच गया। जहां युवती घर के बाहर खड़ी थी। युवक वहां पहुंचा और युवती के गले, हाथ व पेट पर चार पांच से अधिक वार किए। तभी युवती के मामी ने यह देखा और चिल्लाई तो युवक वहां से भाग गया। इस दौरान उसका बैग वहीं छूट गया।

युवती की हालत गंभीर —

युवती के स्वजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और युवती को तुंरत अस्पताल लेकर गए। पुलिस मौके पर पहुंची आरोपित के बैग की तलाशी ली। बैग में आरोपित का आधार कार्ड मिला। युवती का उपचार अरबिंदो अस्पताल में जारी है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

कॉलेज जाना बंद कराने के डर से युवती ने नहीं दी जानकारी —

युवती के ममेरे भाई अभिषेक सोलंकी ने बताया कि युवक पिछले तीन साल से बहन को परेशान कर रहा है। दोनों सांवेर कॉलेज में साथ में पढ़ाई करते थे। तब से वह पीछे लगा हुआ है। युवती को डर था कि इसकी जानकारी घर वालों को लगेगी तो उसका कॉलेज जाना बंद करवा देंगे। इसलिए युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमन पीछा करते हुए घर पहुंचा था। इस मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सांवेर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया।

आधा दिन बंद रहा सांवेर —

सांवेर नगर में सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर आधे दिन का बंद रहा। मेडिकल सेवाओं को छूट थी, लेकिन मेडिकल एसोसिएशन ने 11 बजे तक स्वतः बंद रखा। आक्रोशित समाज ने रोड जाम कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मंत्री सिलावट के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। भीम आर्मी ने भी ज्ञापन सौंपा।

साभार- नईदुनिया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी