01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। तिरला पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए करीब 4:30 लख रुपए की शराब ओर वाहन जप्त कीया गया, एक आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है।

थाना प्रभारी निरीक्षक ज्योति पटेल द्वारा बताया गया कि अवैध शराब से भरा हुआ स्विफ्ट वाहन को जप्त किया गया। वाहन का रजिस्ट्रेशन क्रमांक- MP 09 CM 5161 है। वाहन में करीब 1 लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी और 3:30 लाख के करीब वाहन की कीमत है।

पुलिस ने शराब वाहन और परिवहन करने वाले ड्राइवर को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त व्यक्ति शराब से भरे वाहन को इंदौर से आलीराजपुर लेकर जा रहा था।

गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमेर सिंह पिता प्रताप सिंह पता उदय गढ़ अलीराजपुर उम्र 32 वर्ष एवं शराब की मात्रा 20 पेटी किंग फिशर केन जब्त की गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी