18/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

गंधवानी में घटित घटना के बाद प्रशासनीक अमला आया हरकत में।

धार। दिवाली का उत्सव जहां एक और रोशनी और आतिशबाजी के साथ मनाया जाता है, वहीं इस त्यौहार पर आग जनी जैसे मामलों की घटनाएं भी घटना आम बात हो गई है। सावधानी के साथ ही इस त्यौहार को मनाई यही प्रशासन की अपील है। साथ ही आतिशबाजी की सामग्री विक्रय करने वाले दुकानदारों को भी सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

शहर में रोटरी क्लब स्थित फटाका विक्रय दुकानों पर कल से ही एसडीएम तहसीलदार व पुलिस अधिकारियों का लगातार भ्रमण हो रहा है। आज धनतेरस के दिन दोपहर के समय कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार एवं तहसीलदार की टीम द्वारा सभी दुकानों पर भ्रमण कर फायर सेफ्टी सहित पानी की टंकियां और आग जनी से निपटने के उपकरणों का निरीक्षण किया गया, साथ ही दुकानदारों को फायरफाइटर उपयोग करने के तरीके भी समझाएं गए।

कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार एवं तहसीलदार द्वारा दुकानदारों को समझाइस के साथ-साथ दिशा निर्देश दिए गए की सभी दुकानदार एक दूसरे के सहयोग में तत्पर रहे। कहीं भी कोई आगजनी जैसी घटना घटित होती है, सभी मिलकर उसका सामना करें। तुरंत आग बुझाने के प्रयास करें। नगर पालिका के द्वारा भी फायरफाइटर मशीन फटाका दुकानों के बीच में खड़ी की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तत्काल निपटा जा सके।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी