10/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

क्यों नहीं कर पा रहा पुलिस प्रशासन डीएसपी चौधरी पर कार्यवाही?

धार। जिले की तहसील सरदारपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम दसई निवासी आदिवासी परिवार अपने ससुराल बेटमा से दिनांक 25 अगस्त 2025 के दिन दोपहर के समय करीब दो से तीन बजे के बीच अपने घर दसई जा रहा था। तभी इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर धार के समीप जामंदा फाटा के सामने इंदौर तरफ से ही उनके पीछे आ रही गाड़ी बोलेरो वाहन जिस पर पुलिस लिखा हुआ था। जिसका वाहन क्रमांक MP 09 WE 9121 के द्वारा लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसमें उक्त परिवार के दो लोग घायल हुए थे। जिसमें एक छोटा बच्चा और एक महिला शामिल थे।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बोलेरो वाहन बहुत ही तेज गति में और लापरवाही पूर्वक चलाया जा रहा था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रत्यक्षदर्शी साफ-साफ कह रहे हैं कि गाड़ी चलाने वाला पुलिसकर्मी नशे में धुत है।

25 तारीख को राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित घटना की आज तक क्यों नहीं हुई FIR —

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर के दायरे में हुई इस घटना कि आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उसके पीछे एक मुख्य कारण यह है कि गाड़ी चलाने वाला एक पुलिसकर्मी था। जो धार में ही 34वीं बटालियन में डीएसपी के पद पर पदस्थ हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस व्यक्ति का नाम दिलीप चौधरी बताया जा रहा है। पुलिस ने किसी न किसी दबाव के चलते आज दिनांक तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया। जबकि दुर्घटना में गाड़ी नंबर की वीडियो और संबंधित व्यक्ति का फोटो नाम सभी बताया गया है। जो वायरल हो रहा है।

उपचार के दौरान हुई बालक की मौत —

वाहन दुर्घटना में घायल दिव्या एवं अरुण के बालक की आज सुबह एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त बालक के पेट में गहरी चोट थी जिसके कारण उसकी मौत हुई है।

शराबी पुलिसकर्मी ने छीन लिया घर का चिराग —

आपको बता दें कि वायरल वीडियो और प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उक्त पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उक्त परिवार की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार कर घसीटते हुए बहुत दूर तक ले गया। जिसमें मोटरसाइकिल और पुलिसकर्मी का चार पहिया वाहन मार्ग से करीब 100 से 150 फीट मार्ग के नीचे चला गया था। इससे यह जाहिर होता है की टक्कर कितनी जोरदार ओर भयानक होगी।

घायल महिला का भी निजी चिकित्सालय में उपचार जारी —

उक्त घटना में एक महिला जिसका नाम दिव्या बताया जा रहा है। उसे भी रीड की हड्डी में गंभीर चोटें और फ्रैक्चर बताया गया है। जिसका उपचार शहर के एक निजी चिकित्सालय में जारी है। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही महिला का हाल और बेहाल हो गया। वह बच्चे से लिपटकर बिलख बिलख कर रोने लगी।

परिजनों ने आक्रोशित होकर दिया SP और कलेक्टर को आवेदन —

इंदौर अहमदाबाद रोड पर 34 वी बटालियन में पदस्थ DSP दिलीप सिंह चौधरी द्वारा शराब के नशे में धुत होकर अपनी बोलेरा वाहन MP 09 WE 9121 से पीछे से टक्कर मारते हुए बाइक सवार अरुण एवं परिजन को जान से मारने की मंशा से लगभग 200 मीटर दूर तक घसीट कर ले गया। परिजन पूरी तरह ज़ख्मी हो गए, आज ईलाज के दौरान उनके बालक श्याम 3 वर्ष की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई, वही माता दिव्या गंभीर हालत में बेड रेस्ट पर है। वह हमेशा के लिए जख्मी हो गई वह कभी चल फिर नहीं पायेगी। शरीर में कमर में विभिन्न तरह की हड्डियां टूट चुकी हैं।

मामला विगत 25 अगस्त 2025 का था —

उक्त घटना में घायल परिवार उसके ससुराल से अपने घर की और जा रहा था। उसी दौरान घटना घटित हुई। किंतु पुलिस विभाग किसी प्रकार की नशे में धुत डीएसपी चौधरी पर कारवाई नहीं कर पाया।

परिवारजनों के साथ जयस ने पीढ़ित परिवार के लिए न्याय की माँग की —

DSP चौधरी की गाड़ी पर मर्ग कायम कर लिया गया है। शीघ्र डीएसपी चौधरी पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कारवाई की जावेगी। आरोपी डीएसपी चौधरी पर नामजद प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आश्वासन दिया गया। विजय चोपड़ा 

इस घटना पर कारवाई हेतु कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार एवं नौगांव थाना प्रभारी को लिखित में आवेदन पत्र सौंप कर शीघ्र कठोर कारवाई की मांग की गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी