madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जिले की कुक्षी तहसील में व्रत अधिकारी का कमाल। कुक्षी व्रत अधिकारी जब टेस्ट परचेसिंग के लिए वाइन शॉप पर गए तब उन्हें लाइसेंशी शराब दुकान से एमआरपी रेट पर ही शराब दी गई। क्या कमाल की बात है अधिकारी को एमआरपी रेट पर और बाकी आम जनता को एमआरपी रेट से ऊपर।

धार जिले के कुक्षी व्रत में संचालित शराब दुकानों की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर कई खबरें भी प्रकाशित की गई, उसके बाद शिकायती दौर प्रारंभ हुआ। जग जाहिर है की धार जिले में शराब विक्रेता अपनी मनमानियो से बाज नहीं आ रहे। इतना ही नहीं शराब विक्रेताओं के गुरगे खुलेआम आम जनता से धमकी भरे अंदाज में बात करते हैं कि आपसे जो बन सके कर लो हम तो इसी रेट में देंगे। ऐसी कई खबरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आज भी अगर कोई आम व्यक्ति शराब दुकान पर जाकर किसी भी प्रकार की बियर की बोतल जिसे शराब विक्रेताओं की भाषा में केन कहा जाता है, अगर उसे खरीदना है तो उस पर एमआरपी से ₹20 से ₹40 अधिक वसूले जा रहे हैं। यह बात संपूर्ण धार जिले की शराब प्रेमी जनता को मालूम है। उनके साथ प्रतिदिन यह घटना घटित हो रही है।

बावजूद इसके कुक्षी व्रत अधिकारी एकता सोनकर शिकायत के निराकरण में लिखती है कि हमने टेस्ट परचेसिंग किया गया, जिसमें हमने पाया कि शराब दुकान से एमआरपी के ऊपर ही हंटर बियर की केन बेची जा रही है।

आपको बता दें कि हंटर बियर के ऊपर 160 रुपए एमआरपी मुद्रित है, बावजूद इसके खुलेआम काउंटर से ₹200 में हंटर बियर की केन बेची जा रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी