01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Amritsar's Golden Temple was Pakistan's target, missiles and drones were fired...

Amritsar's Golden Temple was Pakistan's target, missiles and drones were fired...

पाकिस्तान के निशाने पर था अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, दागे थे मिसाइल और ड्रोन…

पाकिस्तान के निशाने पर था अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, दागे थे मिसाइल और ड्रोन… अलर्ट भारतीय सेना ने आंच तक नहीं आने दी।

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने बड़ी साजिश रची थी। भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान ने 8 मई की सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पर हमला बोला था।
भारत को पाकिस्तान की इस हरकत के बारे में पहले से पता था। यही कारण है कि स्वर्ण मंदिर के आसपास मजबूत डिफेंस सिस्टम लागू कर दिया गया था। पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसे पूरी तरह नाकाम कर दिया गया। 15वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने सोमवार को यह सनसनीखेज खुलासा किया।

पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी —

समाचार एजेंसी ANI से चर्चा में मेजर जनरल शेषाद्री ने कहा, हमें पता था कि पाक सेना के पास भारत में हमला करने के लिए कोई टारगेट नहीं है। हमने अनुमान लगाया कि वो भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों सहित नागरिक ठिकानों को निशाना बनाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, स्वर्ण मंदिर भी वो सबसे प्रमुख था, जहां पाकिस्तान हमला कर सकता था। हमने स्वर्ण मंदिर को सुरक्षा देने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम बनाया। पाकिस्तान ने 8 मई की सुबह हमला किया।

पाकिस्तान ने अंधेरे की आड़ में ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करके बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार थी और इस तरह उसने आने वाले सभी खतरों को रोक दिया और नष्ट कर दिया।

बकौल मेजर जनरल शेषाद्री, हम पूरी तरह से तैयार थे, क्योंकि हमें पहले से इसकी आशंका थी। हमारे डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया और स्वर्ण मंदिर पर दागे गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। इस प्रकार हमारे पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी