धार। आबकारी की कार्यवाही, प्लास्टिक की कैरेटो के नीचे छिपा कर ले जारहे थे अवैध बीयर मदिरा की 119 पेटियां, पिक अपवाहन जप्त।
धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत्त सागौर में आबकारी विभाग की अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।
दिनांक 30.10.2025 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन के नेतृत्व में अवैध मदिरा से भरा हुआ महिंद्रा पिक अप वाहन को पकड़ा गया। गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अवैध शराब से भरा हुआ महिंद्रा पिक अप वाहन जिसका नंबर GJ -18-AV-5115 इंदौर से धार की तरफ़ आरहा है।
त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम गुणावद पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज पर महिंद्रा पिक अप वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया गया। जिसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक के काली कैरेटो के नीचे छिपाकर रखी हुई किंगफिशर स्ट्रॉंग बीयर कैन की 99 पेटियां तथा माउंट- 6000 बीयर कैन की 20 पेटियां कुल 119 पेटियां जब्त की गई। उक्त अवैध बीयर मदिरा जिसकी कुल मात्रा लगभग 1428.00 बल्क लीटर जप्त कर आरोपी फ़रार वाहन चालक तथा वाहन सवार जगदीश पिता करण मांगीलाल मेड़ा के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
उक्त कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर वृत्त प्रभारी मुनेंद्र सिंह जादोन द्वारा की गई।
जप्त मदिरा एवं वाहन की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपये 12,00,000/- है।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन, राजकुमारी मंडलोई, आबकारी उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादोन, आरक्षक संजय मंसारे तथा रीना भंडोले की टीम द्वारा की गई।

ताजा समाचार (Latest News)
ना घाट के ना घर के, जेवरात लेकर पति के दोस्त के साथ भागी अब उसने भी भगाया
IAS संतोष वर्मा का मामला फिर गरमाया, उग्र प्रदर्शन, 60 से अधिक गिरफ्तार
अगर आपके घर है शादी, तो सोना खरीदने से पहले इन बातों पर दे ध्यान!