पंचायत भवन के निर्माण में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव का बोलबाला।
सरदारपुर/धार। सरपंच सचिव बिलो पर बगैर दस्तखत किेए ही लाखों रुपए निकाल रहे हैं। इतना ही नहीं बगैर जीएसटी के बिलों को धड़ल्ले से पास किया जा रहा।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत सरदारपुर के द्वारा ग्राम पंचायत संदला में पंचायत भवन का निर्माण कार्य पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है। पंचायतो के कार्यों में कई गड़बड़ियां मीडिया के माध्यम से सामने आती है, वहीं यह मंत्री सरपंच मीडिया पर अनरगल आरोप, उगाई जैसे आरोप लगाकर शिकायतों को बंद करवा देते हैं। लेकिन मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इसीलिए कहा गया है कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या अवैध कार्य को उजागर करने का कार्य लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया ही करती है।
इस बार फिर हमारे संवाददाता ने स्टिंग करते हुए जिले की सरदारपुर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत संदला में 3 लाख 75 हजार से निर्माणाधीन पंचायत भवन जिसका कार्य अभी जोरों पर चल रहा है। वही इस कार्य में सरपंच सचिव की मिली भगत से लाखों करोड़ों की राशि बगैर हस्ताक्षर किए बिलों से निकली जा रही है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत के इंस्पेक्टर के द्वारा भी इन बिलों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, इससे साफ जाहिर होता है कि इंस्पेक्टर की भी मिली भगत संभव है।
निर्माण कार्यों में लाखों के बिल बगैर हस्ताक्षर और बगैर जीएसटी के धड़ल्ले से पास किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं एक वेंडर को लाखों रुपए के बिल देना वेंडर से भी मिली भगत का खुलासा करता है।

ताजा समाचार (Latest News)
धार ग्रामीण युवा रोहित ने UPSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त की
क्या ? कोतवाली थाना बनेगा फिर से अवैध धंधों का ठिकाना
पुलिस ने देह व्यापार के संगीन अपराधियों को मामूली धाराओं में निपटाया