13/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सरदारपुर/धार। शहर कोतवाली से स्थानांतरित होकर राजगढ़ थाने के थाना प्रभारी बने पाटीदार के जाते ही, राजगढ़ के अवैध कारोबारीयों में हर्ष व्याप्त हो गया। वह लोग खुलकर अपने अवैध कारोबार को संचालित करने लगे। जिस पर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के द्वारा दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

आपको बता दे की पाटीदार जब कोतवाली थाना प्रभारी थे, तब राजगढ़ के एक देह व्यापार के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

उस मामले में लिफ्त एक व्यक्ति को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके पश्चात ₹100000 के आसपास लेनदेन होने पर उक्त व्यक्ति को धारा 151 के तहत कार्रवाई की जाकर छोड़ दिया गया था। जब थाना प्रभारी राजगढ़ पहुंचे तब उन्ही देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के द्वारा अपने धंधे को खुलेआम संचालित करने का प्रयास किया गया।

सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के द्वारा इस प्रकार के व्यवसाय में लिप्त व्यक्तियों पर कल देर शाम कार्रवाई की गई। जिसमें कई लोगों को होटल से गिरफ्तार भी किया गया।

पूरा मामला इस प्रकार हैं —

सरदारपुर SDOP ने नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा होटल से 2 लोगों को गाड़ी में बिठाया और फिर नगर के न्यू बस स्टैंड स्थित होटल श्री माया ओर होटल बंजारा पर से भी एक व्यक्ति को गाड़ी में बिठाकर राजगढ़ थाने ले जाया गया।

गौरतलब हे कि इन होटलो के मालिक, कर्मचारी ओर बाहरी दलालों के माध्यम ओर पुलिस की मिलीभगत से नगर के मध्य देह व्यापार चलाया जा रहा था।

धर्म की नगरी राजगढ़ नगर में अधर्म का कार्य कुछ प्रतिष्ठित ओर सक्षम इज़्ज़तदार घराने के लोग भी इस खोटे धंधे से पैसा कमाने से पीछे नहीं है, यह वे लोग हे जिन्हें समाज के वरिष्ठ ठेकेदार ओर राजनैतिक लोग जरूरत पड़ने पर अपने साथ लेकर घूमते पुलिस के पहुंचने से पहले ही इनके घराने का सपूत बाइक पर बैठाकर 2 युवतियों को लेकर नो दो ग्यारह हो गया था। पुलिस थाने नहीं पहुंची उसके पहले थाने पहुंच गया था।

नगर के ओर भी कई ठिकानों तक पुलिस टीम नहीं पहुंच पाई हे, वहां भी अवैध धंदे चल रहे है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!