धार। जहां एक और जिला पुलिस अधीक्षक लगातार अपराधियों में अपना खौफ बरकरार रखने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं, वहीं उन्होंने एक प्रयास यह भी किया जिससे धार जिले के थानों में सालो से जमे पुलिस कर्मियों को इधर-उधर तबादला कर दिया। अब इस विभागीय सर्जरी से कई चाहने वालो या यूँ कहे की सेटिंग वालो को पेट में दर्द सुरु हो गया।
धार शहर में जैसे ही तबादलों का दौर जारी हुआ कुछ पुलिस कर्मी तो खुश भी हुए कुछ को थोड़ी बहुत परेशानियां उठानी पड़ी क्योंकि विभागीय फेरबदल में व्यक्ति अपने परिवार को लेकर कहीं जम जाता है। उसके बाद उसे कहीं अन्यत्र जाना पड़ जाए तो परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है। लेकिन करेंभी तो क्या विभागीय फेरबदल जरूरी भी है और नीयमानुसार फेर बदल किया गया है।
वहीं जो लोग चहेते होते है जिनकी साठ गांठ से कुछ काम चलाते हैं या जिनकी सेटिंग होती है उन लोगों को दर्द उठना स्वाभाविक सी बात है। क्योंकि जब नए पुलिसकर्मी थाने में पदस्थ हो जाते हैं तो उनसे सेटिंग करने में काफी समय लगता है या फिर कुछ ईमानदार होते हैं जो कभी सेटिंग ही नहीं करते इस कारण चाहने वालों को बहुत ज्यादा दर्द उठ रहा है।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना