आलीराजपुर। (अब्बास जाम्बु वाला) नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में जादू, जादू नहीं, विज्ञान हैं के तहत विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर की पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं एवं उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उपस्थित विद्यालय के विद्यार्थी को विज्ञान आधारित जादू करके दिखाया। जादू की वास्तविकता से परिचय करवाया।
छात्र-छात्राओं द्वारा यह संदेश दिया गया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्राय: बड़वे व बाहरी लोग इन्हीं रासायनिक पदार्थ का उपयोग करके भोले वाले ग्रामीण लोगों को मूर्ख बनाते हैं उनसे रुपए एठ लेते हैं।
आयोजन के तहत चयनित प्रथम स्थान प्राप्त टीम के तहत् उत्कृष्ट विद्यालय की टीम जिले में 29 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगी। आयोजन में उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह, विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक त्रिलोक शर्मा, मनोज सोनी, शेखर सिंह कुशवाह, शिक्षिका शीतल मोहनिया, राधेश्याम बिरला कन्याउमावि के शिक्षक द्वारा पूर्व तैयारी के वरिष्ठ शिक्षक बाबू सिंह बामनिया, कमलेश चौहान द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया गया।कार्यक्रम का संयोजन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं सहित विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

ताजा समाचार (Latest News)
विधायक पति ने लगाएं मंत्री पर वोट चोरी के गंभीर आरोप
बाग में 28 दिसंबर से 03 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची विधायक, ग्रामीणों में खुशी की लहर