सरदारपुर तहसील के गांव बोला में आयुष स्वास्थ्य शिविर एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
आयुर्वेदिक औषधालय से डॉ. कैलाश चौहान AMO एवं उपस्वास्थ केंद्र से मोनिका गोस्वामी CHO ने दी सेवा।
धार। (महेश कुमावत) जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान के निर्देश पर बोला में आयोजित शिविर में मरीजों को निःशुल्क जांच व दवाइयां वितरित की गई।
जिला आयुष अधिकारी महोदया डॉ. प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में दिनांक 20 सितम्बर 2025 को शासकीय आयुर्वेद औषधालय बोला एवं जिला स्वास्थ्य समिति धार द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र बोला में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ. कैलाश चौहान, आयुष चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती कावेरी बालमूले (कंपाउंडर) एवं अनिल पवार (दवाखाना प्रभारी) की उपस्थिति में 68 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
इसी तरह बोला उपस्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोनिका गोस्वामी ने मरीजों को सेवा प्रदान की, जहां जांच एवं उपचार पूरी तरह निःशुल्क किया गया। दोनों शिविरों में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आयुष विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति की इस पहल की सराहना की।
ताजा समाचार (Latest News)
आखिर ऐसा क्या हुआ की थाना प्रभारी लगातार चर्चा में बने हुए हैं
जिले में बह रही शराब की नदियां, आबकारी विभाग के लाभ शुभ से नहीं हो रही कार्यवाही
जयस व आदिवासी उग्र, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन से गरमाई सियासत