09/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मे वृत्त धार में हाथ भट्टी मदिरा के अवैध अड्डों पर बड़ी कार्यवाही की गयी। जिसमें चलित भट्टियों से रूपये 14 लाख 64 हजार 750/- मूल्य की अवैध मदिरा जप्त कर 04 प्रकरण दर्ज किये गए।

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार एवं उपायुक्त संजय तिवारी तथा सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत्त धार के भड़कला नाला, सीतापाट क्षेत्र में अवैध हाथ भट्टी मदिरा के अड्डों पर दबिश कर 03 प्रकरण धारा 34(1)(क) के अंतर्गत तथा 01 प्रकरण म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915(2000) की धारा 34(2) के अंतर्गत दर्ज दर्ज किया गया। जिसमें 14 हजार 400 किलो महुआ लहान तथा 165 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई।

उक्त मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग रुपए 14 लाख 64 हजार 750 बताई जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन, मोहन भायल, दिनेश उदैनिया, राजकुमारी मंडलोई, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, मुनेंद्र सिंह जादौन, अश्विनी रोजड़े एवं आबकारी वृत्त धार, सरदारपुर, पीथमपुर, बदनावर-अ एवं वदनावर-ब के स्टाफ द्वारा की गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!