madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Clashes between two communities- stone pelting, swords were waved… heavy police force deployed

Clashes between two communities- stone pelting, swords were waved… heavy police force deployed

दो समुदायों के बीच झड़प-पथराव, लहराई गई तलवारें… भारी पुलिस बल तैनात

पत्थरबाजो ने जमकर किया पथराव, भारी पुलिस बल मौके पर, आधा दर्जन लोग घायल।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। मामला जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी का है। जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले दो लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें अब दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए।

दोनों तरफ से पत्थर बरसाए गए। एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें लोग लाठियों और तलवारों के साथ नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और हालात काबू में किए।

अभी स्थिति सामान्य है और भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर विवाद की जड़ में क्या है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय ने बताया कि दो दिन पहले दोनों पक्षों के युवकों के बीच मारपीट हुई थी। उसका बदला लेने के लिए मंगलवार सुबह एक पक्ष ने एकजुट होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।

साभार नईदुनिया —

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी