20/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

फिर दोहराया इतिहास ‘खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी’

बुंदेली बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी बनी देश का गर्व, MP के छतरपुर के नौगांव में बीता बचपन।

छतरपुर। नौगांव (छतरपुर मध्यप्रदेश) की धरती से निकली बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी आज देश की शान बन चुकी हैं। जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना की प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने आत्मविश्वास और दृढ़ता से देश का पक्ष रखा, तो पूरे बुंदेलखंड का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

कर्नल सोफिया का जन्म 1976 में पुणे में हुआ था, लेकिन उनकी शुरुआती पढ़ाई छतरपुर जिले के नौगांव में हुई। उनके पिता कर्नल ताज मोहम्मद कुरैशी और दादा दोनों ही सेना में रहे—यानि वह इस देशभक्त खानदान की तीसरी पीढ़ी हैं, जिसने फौजी वर्दी पहनकर देश सेवा को जीवन का धर्म बनाया।

सोफिया ने पहली से तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई नौगांव के जीडीसी स्कूल में की। उनके ममेरे भाई बंटी सुलेमान आज भी उसी घर में रहते हैं जहाँ सोफिया का बचपन बीता।

बंटी भावुक होकर कहते हैं, “जिसे कभी स्कूल पीठ पर बैठाकर ले जाया करता था, आज वह मेरी बहन देश के लिए दुश्मनों को कड़ा जवाब दे रही है।

हमारा सीना गर्व से भर गया है। सोफिया की मां हलीमा बेगम यूपी के हमीरपुर से हैं और उनकी शादी सेना के ही कर्नल तजुद्दीन से हुई है।

सेना की प्रेस वार्ता में विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ खड़ी कर्नल सोफिया का आत्मविश्वास, देश के हर नागरिक के दिल में जोश और सम्मान का संचार कर गया।

जब सोफिया कैमरे के सामने सेना की गरिमा के साथ खड़ी होकर दुश्मनों को चेतावनी दे रही थीं, तब बुंदेलखंड की गलियों में ढोल बज रहे थे, और हर जुबां पर बस एक ही नाम था – “हमारी बेटी सोफिया!

आज कर्नल सोफिया सिर्फ नौगांव की नहीं, पूरे हिंदुस्तान की बेटी और वीरांगना बन चुकी हैं – बुंदेलखंड का गर्व, भारत की शान ने फिर याद दिला दी ‘खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी’ की। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!