देवास जिले में तीन साल बाद कोरोना की वापसी, पिपल्याबक्सु का किसान इंदौर में निकला पाॅजिटिव।
देवास। करीब तीन साल के लंबे अंतराल के बाद देवास जिले में फिर से कोरोना की वापसी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देवास जिले के साेनकच्छ विकासखंड के ग्राम पिपल्याबक्सु का 40 वर्षीय किसान इंदौर में निजी अस्पताल में हुई जांच में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।
इस किसान को करीब एक सप्ताह पहले बुखार, सांस लेने में परेशानी सहित कुछ अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के कारण इंदौर में भर्ती करवाया गया था।
यहां जांच में फेफेड़े में खराबी होना पाया गया जिसका ऑपरेशन किया जाना था। इससे पहले कई तरह की जांचें करवाई गई जिसमें कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई।
इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है जहां हालत में सुधार है। मरीज का होने वाला ऑपरेशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
इंदौर स्वास्थ्य विभाग से मरीज के कोरोना पाॅजिटिव होने संबंधी जानकारी मिलने के बाद जिले का स्वास्थ्य अमला सक्रिय हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित व्यक्ति को कोरोना काल में वैक्सीन के दोनों डोज लगाये गए थे।
गांव में करवाया जायेगा फीवर सर्वे —
सीएमएचओ देवास सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कोरोना पाॅजिटिव मरीज की सूचना मिलने के बाद सोनकच्छ बीएमओ को पत्र लिखकर निर्देशित किया जा रहा है।
संबंधित मरीज की कान्टैक्ट हिस्ट्री का पता करके आवश्यक कदम उठाये जाएं।
कोरोना पाॅजिटिव मरीज के परिवार व गांव के अन्य ग्रामीणों का फीवर सर्वे करवाया जाएगा।
यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो उसका उपचार व कोरोना जांच करवाने की व्यवस्था की जायेगी।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन