20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Despite such a major incident, firecracker traders are still unsure; the administration is waiting for a major accident.

Despite such a major incident, firecracker traders are still unsure; the administration is waiting for a major accident.

इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी नहीं समझ रहे पटाखा व्यापारी, प्रसाशन को बड़े हादसे का इंतजार

विगत दिनों धार जिले की गंधवानी में घटित घटना के बावजूद भी धार शहर के पटाखा व्यापारी नहीं समझ रहे। प्रसाशन को बड़े हादसे का इंतजार, उसके बाद ही जागेगा महकमा। 

धार। शहर में नगर पालिका और प्रशासन के द्वारा आतिशबाजी के समान के विक्रय के लिए धार के रोटरी क्लब ग्राउंड में विशेष व्यवस्था की है। प्रशासन की ओर से सख्त आदेश है की दुकानों के सामने वाहन खड़े ना करें, वाहनों को बीच में खड़ा करें या पटाखा मार्केट से बाहर खड़े करें। बावजूद इसके दुकानदार अपनी वाह वाही लूटने के लिए ग्राहकों के वाहनों को अपनी दुकानों के सामने ही लगवाते हैं। इतना ही नहीं दुकानदार स्वयं भी अपनी गाड़ियों को अपनी दुकानों के पास में या पीछे खड़ी कर रहे हैं।

प्रशासनिक अमले द्वारा लगातार दी जा रही चेतावनी —

पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण करके फायर सेफ्टी एवं वाहनों को बीच में खड़ा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके पटाखा व्यापारी अपनी मनमानियो के चलते खतरे को निमंत्रण देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में घटित घटना में लाखों करोड़ों के नुकसान सहित आम जन को भी कई हानियां हुई हैं। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन कई लोग गंभीर घायल हुए हैं। इतना ही नहीं कई वाहनों को भी उस घटना ने अपनी चपेट में लिया है। वाहन जलकर खाक हो गए हैं। बावजूद इसके लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।

इस मनमानी के पीछे पटाखा व्यापारियों की अनदेखी नजर आ रही है। यह व्यापारी लोगों को अपने आपसी  संबंधों के चलते आवाज लगा-लगा कर बुला रहे हैं। जब लोग आते हैं तब वह पटाखा व्यापारियों की दुकान के सामने नजदीकी अपने वाहन को लगाकर खरीददारी करते हैं। जिससे खतरों का अंदेशा बढ़ता जा रहा है।

प्रशासनिक अधिकारी अपने निर्देशों का नहीं करवा पा रहे पालन —

लगातार भ्रमण के दौरान दिए जा रहे निर्देश परंतु नहीं करवा पा रहे हैं अपने निर्देशों का पालन। प्रशासनिक अधिकारी पटाखा व्यवसाईयों को आदेश देते नजर आ रहे हैं, पर वह इन आदेशों पर पालन करवाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। जबकि पटाखा दुकानों के बीच नगर पालिका, प्रशासन एवं पुलिस का सख्त पहरा होने के बावजूद भी इतनी बड़ी गंभीर लापरवाहियां कैसे।

ज्वलनशील सामग्री को दूर रखने के निर्देश —

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार ज्वलनशील सामग्री जैसे गड्ढे पर्दे एवं प्लास्टिक की चीजों को दुकानों से दूर रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं दुकानों के सामने पानी के ड्रम रखवाए गए हैं, जिसमें पानी पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए उसके बावजूद भी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने ड्रम को खाली रखे हुए हैं, तो कइयो की दुकानों पर ड्रम आधे अधूरे भरे हुए हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी