madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Dhar's daughter will represent World Police and Fire Games in USA

Dhar's daughter will represent World Police and Fire Games in USA

धार की बेटी विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स का USA अमेरिका में प्रतिनिधित्व करेगी

धार। धार की बेटी वंशिका तवर अंतर्राष्ट्रीय कराटे खेल विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स का यू.एस.ए अमेरिका में प्रतिनिधित्व करेगी।

वंशिका तवर जो की धार की बेटी होकर वर्तमान में असम रायफल्स में पोस्टिंग होकर दिनांक 27 जून 2025 से दिनांक 06 जुलाई 2025 तक यू.एस.ए अमेरिका में बर्मिघम अंतर्राष्ट्रीय कराटे विशव पुलिस एवं फायर गेम्स में शामिल होकर भारत देश का नेतृत्व करेगी।

पूर्व में भी कई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल होकर जिले का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो की वंशिका तवर के माता-पिता ने बच्चो को पूर्ण सहयोग देकर खेल कोटे में असम रायफल्स में नियुक्ति दिलाई थी।

इसके बाद से ही वंशिका लगातार कई अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल लेकर देश का नाम रोशन किया है ,, वही उनके परिजनों मित्रो ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य कामनाए की।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी