07/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

आरोपी फरहान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, SI की छीनी थी रिवाल्वर।

भोपाल। हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कांड के मुख्य आरोपी फरहान पर हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज हो गया है। शुक्रवार को उसने पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश में एसआइ का रिवाल्वर छीन लिया था। छीनाझपटी में गोली चली जो उसके पैर में लगी है।

एसआइ विजय भामरे ने रात तीन बजे रातीबड़ थाने में एफआइआर दर्ज कराया है। इसके अनुसार शुक्रवार को अशोका गार्डन पुलिस ने फरहान को रिमांड पर लिया था। फरार आरोपी अबरार के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वे दोनों पहले सीहोर जिले के बिलकिसगंज में किराये के कमरे पर रहते थे।

टॉयलेट के बहाने रुका था आरोपी

पुलिस निशानदेही के लिए रात करीब 11 बजे उसे लेकर बिलकिसगंज रवाना हुई। रातीबड़ क्षेत्र स्थित सरवर मोड़ के पास उसने टॉयलेट का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। लघुशंका के लिए उसके एक हाथ की हथकड़ी खोली गई थी। वह उनके बाजू में ही खड़ा था। इस दौरान अचानक उनकी रिवाल्वर पर झपट पड़ा और गोली चल गई। मामले की

जांच कर रहे एसआइ रमेश सिंह ने बताया कि उस दौरान पुलिस वाहन में अशोकागार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव, एसआइ सुनील भदौरिया और एक अन्य प्रधान आरक्षक भी मौजूद थे। रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने बताया कि शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे जांच होगी।

फरहान की मां का आरोप- सुनियोजित थी मुठभेड़

इधर फरहान के परिजनों ने पुलिस मुठभेड़ को सुनियोजित बताया है। उसकी मां आसिया खान ने कहा कि पुलिस अकारण ही उसे उठाकर ले गई थी। उसके पैर पर गोली मार दी।

शनिवार को वह पुलिस आयुक्त कार्यालय व डीजीपी कार्यालय शिकायत करने पहुंची। हालांकि अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे, तो उन्होंने शिकायती आवेदन पोस्ट के जरिए भेजा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी शुरू की जांच

टीआइटी कॉलेज की छात्राओं से हुए इस जघन्य अपराध की जांच के लिए शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की गठित समिति के सदस्य भोपाल पहुंचे। झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर की अध्यक्षता में बनाई गई समिति पांच मई तक भोपाल दौरे पर रहेगी।

इस दौरान सदस्य पूरे केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखेंगे। साथ ही केस जुड़े सभी दस्तावेज, व वीडियो समेत प्रमुख साक्ष्यों को भी देखेंगे। समिति जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। साथ ही दो दिन में टीआइटी कालेज का भी निरीक्षण कर सकती है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!