धार। (फॉलो अप- बालोदा पंचायत) जिले की सबसे बड़ी जनपद पंचायत सरदारपुर में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर। सरदारपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत RES विभाग एवं ग्राम पंचायत के द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता या फिर यूं कहे की बगैर कार्य किए कागजों पर सिर्फ खानापूर्ति किए जाने के कारनामे किसी से दबे छुपे नहीं है।
हम बात कर रहे हैं जिले की सरदारपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बालौदा के अंतर्गत निर्माणाधीन तालाब जो की बोर खोदरी नाले के नाम से ग्राम पंचायत के नरेगा पोर्टल पर दर्ज हैं। वास्तविक स्थिति देखी जाए तो इस बोर खोदरी नाले पर पंचायत द्वारा सिर्फ और सिर्फ कागजों पर निर्माण किया गया है। मौके पर दृश्य कुछ और ही दिखाई दे रहा है। यह स्थिति सिर्फ और सिर्फ बालौदा ग्राम पंचायत की नहीं है, सरदारपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली 95 ग्राम पंचायत में से 100 ग्राम पंचायत में यही स्थिति आपको दिखाई देगी हमने सो पंचायत इसलिए लिखा है क्योंकि इन पंचायत पंचायत में से कई मंत्री सरपंच इतने बड़े कलाकार हैं जो एक ही कार्य को कई बार दिखाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। इसलिए हमने सो लिखा है क्योंकि वह एक ही कार्य को कई बार दिखा देते हैं।
जनपद पंचायत के द्वारा बहुउद्देशीय योजनाओं का भंडाफोड़ —
जनपद पंचायत सरदारपुर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा के लिए दी जाने वाली कई योजनाएं जैसे कि नाला निर्माण या फिर छोटे स्तर पर तालाब निर्माण या यूं कहे की नालों पर स्टॉप डैम की स्थिति बड़ी गंभीर हैं। यह एक विचाराधीन स्थित है।
जहां एक और जल को संग्रहित करने एवं धरती के अंदर समाहित करने के लिए कई योजनाएं चलाकर शासन जल संग्रहण की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है, वहीं सरदारपुर जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के चुने गए जनप्रतिनिधि दोनों की मिली भगत से लाखों करोड़ों की योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है। कागजों में लाखों रुपए के कार्यों को ऐसे दिखाया जाता है जैसे बड़े पैमाने पर कार्य किया गया हो, लेकिन अगर मौके पर देखा जाए तो गधे के सर से जैसे सिंग गायब होते हैं, वैसे ही किए गए कार्य गायब हो जाते हैं। मतलब साफ जाहिर है कि मौके पर कोई कार्य नहीं किया जाता, सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति और शासन की राशि का आहरण करने के लिए कागजों पर कार्य दिखाया जाता है।
ताजा समाचार (Latest News)
पंचायत का कमाल बगैर निर्माण के निकाली नरेगा से राशि
अस्पताल में डॉक्टर और जयस कार्यकर्ता आमने-सामने
3 मंजिला इमारत ढही, एक की मौत, पोकलेन मशीनों से रेस्क्यू