30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

पहले हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हो फिर दादागीरी करते हो, रीवा में प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को डिप्टी सीएम ने फटकारा।

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार दोपहर आउटसोर्स कर्मचारियों पर नाराज हो गए। अपने आवास को घेरकर बैठे कर्मचारियों से बोले- पहले तो हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हो, फिर दादागीरी करते हो। दरअसल, पांच दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी उप मुख्यमंत्री शुक्ल के आवास के बाहर मुलाकात करने और विरोध जताने के लिए बैठे थे। बाहर आते ही उप मुख्यमंत्री नाराज हो गए।

प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के निर्देश —

शुक्ल ने मौके से ही थाना प्रभारी को प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके साथ ही आउटसोर्स और सफाई कर्मचारियों को फटकारते हुए कहा कि इन सबको निकलवाना है। नए आदमियों को भर्ती करना है, जिन्होंने रोटियां तोड़ीं हैं, उन्हें बंद करो। मनमानी करने वालों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।

हड़ताल पर आउटसोर्स कर्मचारी —

13 सूत्रीय मांगों को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबंधित संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और गांधी मेमोरियल में आउटसोर्स कर्मचारी पांच दिन से हड़ताल पर हैं। अस्पताल प्रबंधन आउटसोर्स कर्मचारियों को मनाने की कोशिश कर रहा है पर बात नहीं बन रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी