संघर्ष की गाथा से सफलता की ओर राजगढ़ नगर के युवा दीपक परमार lic अभिकर्ता का मलेशिया जाने के लिए हुआ सिलेक्शन।
धार। Lic के वरिष्ठ अधिकारी साथी अभिकर्ता ईस्ट मित्रो समाजजनों ओर परिवार जनों ने दीपक परमार को बधाई ओर शुभकामनाएं दी।
सेटेलाइट शाखा एलआईसी मैं राजगढ़ नगर धार जिले में लगातार 10 वर्षों से शतकवीर रहे दीपक परमार इस वर्ष भी राजगढ़ शाखा के इतिहास में प्रथम एक करोड़ प्रीमियर करने वाले, गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने वाले सम्मानित अभिकर्ता दीपक परमार को इंटरनेशनल इंश्योरेंस विशेषज्ञों का सेमिनार जो मलेशिया में दिनांक 14/11/2025 से 17/11/2025 मै आयोजित किया जा रहा है मै इंदौर मण्डल से सम्मानित होने हेतु कुअलमपुर मलेशिया जाने के लिए सिलेक्शन हुआ।
इस अवसर पर उनके विकास अधिकारी सभी बीमा कर्मचारी साथी, नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा हर्षपूर्ण बधाई शुभकामनाएं दीं गई।

ताजा समाचार (Latest News)
नवागत थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही नगर में अवैध कारोबार करने वाले सक्रिय
दिल्ली धमाका, जावेद सिद्दीकी का महू/इंदौर से जुड़ा कनेक्शन
सांवरिया सेठ और खाटू श्याम के भजनों के साथ किला मैदान पर मनाया गया जन्मदिन