धार। चिकित्सा सेवा के भीष्म पितामह जिन्होंने अपनी पूरी उम्र जन सेवा में लगा दी। आज भी वह उनकी सेवाएं लगातार जारी रखें हुए है। विगत 1984 के समय में जब धार जिले के आसपास क्षेत्र में कोई निजी चिकित्सालय नहीं था, उस वक्त धार के मित्तल साहब एकमात्र ऐसे चिकित्सक थे जो अपनी सेवाएं जनता को प्रदान कर रहे थे।
1984 से आज तक अपनी चिकित्सा की सेवाएं प्रदान करने वाले धार के कई डॉक्टरों के गुरु डॉक्टर उमेश मित्तल साहब जिनका आज जन्मदिवस है। मध्य भारत लाइव न्यूज़ टीम की ओर से आदरणीय डॉक्टर मित्तल साहब बॉस को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
जैसा कि आप सब जानते हैं डॉक्टर मित्तल साहब धार में 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गरीबों एवं आम जनता के मसीहा के रूप में वह जाने जाते हैं। आज तक कोई भी नागरिक या आम जनता मित्तल साहब से ना खुश नहीं है, कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से जब मित्तल साहब से मिलता है साहब पैसे कम पड़ रहे हैं तब भी ठीक है, साहब पैसे नहीं है तब भी ठीक हैं बाद में कर लेना जितना हो उतना कर दो ऐसे उदार चित्त (करुणा भाव) वाले डॉक्टर मित्तल साहब जिन्होंने अपनी उम्र जन सेवा में गुजार दी और उनके दोनों बेटे वह भी चिकित्सा सेवा में अपनी सेवाए प्रदान कर रहे हैं। ऐसे परिवार दुर्लभ ही होते हैं जो चिकित्सक होने के बाद भी मानव सेवा को अपना परम धर्म समझते हैं। ऐसे ही धार के मित्तल साहब का परिवार है जो लगातार अपनी सेवाएं जारी रखे हुए हैं।
डॉक्टर साहब ऐसे ही स्वस्थ रहें और हम लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करते रहें मंगल कामनाओं के साथ डॉक्टर मित्तल साहब BOSS आपको जन्म दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन