madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Heavy rain with storm, two children died due to lightning, water everywhere on the roads

Heavy rain with storm, two children died due to lightning, water everywhere on the roads

आंधी तूफान के साथ भारी बारिश, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत, सड़कों पर पानी ही पानी

रतलाम। भीषण गर्मी वाले मई माह की शुरुआत से जिले में बेमौसम बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को दिन में तेज गर्मी के बाद शाम को तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश से सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी बहने लगा। तूफानी बारिश के बीच आवाजाही करने वाले कई दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए। कई स्थानों पर बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं लाइनों में फाल्ट से पांच घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही। रिंगनोद थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों व मवेशियों की मौत हो गई।

जिले में मई माह की शुरुआत से मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। जिले में कहीं न कहीं रुक-रुककर बेमौसम बूंदाबांदी हो रही है। झमाझम बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर रहे हैं।

शहर में सोमवार शाम करीब पांच बजे मौसम का मिजाज बदला। शहर सहित अंचल के कई क्षेत्रों में जोरदार गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई। इससे रहवासी परेशान होते रहे। वर्षा का दौर ढाई घंटे से अधिक समय तक चलता रहा। शहर के कई इलाकों की सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी बहने लगा।कई बच्चों और युवाओं ने गर्मी व उमस से राहत पाने के लिए वर्षा में भीगने का आनंद भी लिया।

रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सुबह की आर्द्रता 63 प्रतिशत व शाम की 77 प्रतिशत रही, जो रविवार को क्रमश: 58 व 47 प्रतिशत थी।

शहर के वार्ड 08 के कोमल नगर, नयागांव क्षेत्र में नालियों की पर्याप्त सफाई नहीं होने से वर्षा का पानी लोगों के घरों में घुस गया। क्षेत्रवासियों को कहना है कि सफाई के लिए कई बार कहने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। गंदा पानी घर में घुसने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

बकरियां चरा रहे बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली —

जिले की जावरा तहसील के रिंगनोद थाना क्षेत्र के ग्राम मेहंदी में आकाशीय बिजली गिरने से दो बालकों व तीन बकरियों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय वीरू पुत्र कमल व 12 वर्षीय गोपाल पुत्र बलराम दोनों निवासी ग्राम मेहंदी सोमवार दोपहर में बकरा-बकरियां चराने के लिए जंगल में गए थे। शाम करीब पांच बजे वे बकरा-बकरियों को लेकर गांव लौट रहे थे। तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे तीन बकरियों की मौत हो गई और वीरू व गोपाल अचेत हो गए।

काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर स्वजन उनकी तलाश करने निकले तो वे दोनों रास्ते में पड़े मिले। स्वजन व अन्य ग्रामीण दोनों को लेकर जावरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों को मृत घोषित कर उनके शव पोस्टमार्टम में रखवाए गए। 

जनजीवन बुरी तरह प्रभावित —

धराड़ क्षेत्र में हो रही बेमौसम वर्षा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सोमवार को गरज-चमक के साथ तेज वर्षा का दौर शुरू हुआ। कई मकानों के चद्दर उड़ गए, वहीं कई पेड़ धराशायी हो गए। कई जगह बिजली के तार टूट गए। इससे देर रात तक बिजली गुल रही। गांव अंधेरे में डूबा रहा। गांववासी मच्छरों के प्रकोप से परेशान होते रहे।

प्याज उत्पादक हुए परेशान —

प्रीतमनगर में ग्राम में सोमवार शाम पांच बजे से आधे घंटे तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे प्याज उत्पादक किसान और मांगलिक आयोजनकर्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खुले में लगाए गए टेंट-तंबू उखड़ गए।

बिजली गिरने से गाय की मौत —

रावटी आदिवासी अंचल में सोमवार शाम चार बजे आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। इससे कई दुकानों पर बंधे तंबू टूट गए। कई वार्ड में नालियां चाक होने से बदबूदार गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। इससे दो पहिया वाहन चालक व राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सरपंच संजय झोड़िया को मौखिक व लिखित में देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामवासियों ने सरपंच से इस्तीफा देने की मांग की है।

ग्राम हरथल फलिया डाबड़ी माली में आंधी के साथ वर्षा हुई। आकाशीय बिजली गिरने से किसान पेमा पुत्र मड़िया गरवाल के घर के बाहर बंधी गाय की मौत हो गई। कई पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी