20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Illegal betting operations are running rampant, viral video exposes the truth

Illegal betting operations are running rampant, viral video exposes the truth

अवैध सट्टे का संचालन जोरो से चल रहा, वायरल वीडियो से खुली पोल

कुक्षी/धार।  कुक्षी नगर में अवैध सट्टा का संचालन बडे पैमाने पर फल फूल रहा है। पुलिस की आंख में धुलझोक कर दबेछुपे चला रहे सट्टा। वायरल वीडियो के अनुसार कुक्षी के मध्य कचहरी चौक के शौचालय के पास में सट्टा संचालित हो रहा। मोबाइल के माध्यम से लिखे जाने वाला वीडीयो सोशियल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा। बताया जा रहा है की कचहरी चौक में तकरीबन चार से पांच लोगों रोजाना सट्टा लिखते है जिम्हे वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है।

वही पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते कचहरी चौक में खुलेआम अवैध सट्टे का संचालन हो रहा।

खून पसीने की गाढ़ी कमाई क्षेत्र के आदिवासी सट्टे में गंवा रहे है, और आपराधिक प्रवृत्तियों की ओर बढ़ते जा रहे है। क्षेत्र में दिन दहाडे लूटपाट एवं चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि होना भी यही दर्शाता हे। 

वैसे तो धार जिले की जनता को पुलिस प्रशासन से बहुत उम्मीदे रहती है। पुलिस प्रशासन उस पर खरा भी उतरता आ रहा है, कुछ दिन पूर्व दिनांक 05/10/25 को कांग्रेस पार्टी के दशहरा मिलन समारोह पर कुक्षी विधायक सुरेंद्रसिंह (हनी) बघेल के द्वारा भी अवैध सट्टा संचालकों पर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी राजेश यादव को ज्ञापन सौंपा गया था।

वही कुछ दिन पूर्व पुलिस थाना कुक्षी के द्वारा अवैध सट्टा संचालकों पर कार्रवाई भी की गई थी। परंतु इसके बाद भी सट्टा संचालकों पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं दिखा। जिससे यह साबित होता है कि सट्टा संचालकों पर पुलिस प्रशासन का कोई दबाव या डर नहीं है।

लाल फीता शाही के सामने प्रशासन खामोश —

पेसो की चमक आगे, समाजिक कार्यकर्ता भी कुद पडे अवैध धंदे के कारोबार में, अब देखना होगा कि जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थि द्वारा कुक्षी की बिगड़ते हालत पर कार्यवाही होगी ? क्या उनकी नज़र इधर रहेगी ?

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी