धार। एक दशक से ज्यादा कोतवाली थाने पर जमे पाटीदार का तबादला एकदम राजगढ़ होने पर मचा पुलिस महकमे में हड़कम।
आपको बता दे की धार थाना प्रभारी समीर पाटीदार लगभग 10 वर्षों से भी अधिक समय से कोतवाली थाने के मोह को त्याग नहीं पा रहे हैं। 2015 में सब इंस्पेक्टर से कोतवाली थाने में पदस्थ हुए थाना प्रभारी समीर पाटीदार पता नहीं किस प्रकार के मोह को कोतवाली से लेकर बैठे हैं, जो कहीं भी तबादला होने के बाद पुनः कोतवाली थाने पर अपना हक जमाने चले आते हैं।
वर्षों के बाद कोतवाली थाने से करीब 47 लोगों के तबादले के बाद इस बार फिर एक बड़ी सर्जरी हुई है। जिसमें जिला पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी ने मध्य भारत लाइव न्यूज़ के द्वारा लगातार प्रकाशित की जा रही खबरों का संज्ञान लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार का तबादला देहात क्षेत्र में जिसे राजगढ़ कहा जाता है, वहां पर कर दिया है।
अब देखना यह होगा कि समीर पाटीदार अपना दमखम लगाकर राजगढ़ से कहीं और अपना तबादला करवा पाते हैं या फिर प्रशासनिक सर्जरी के आगे अपना सर झुका देते हैं। समीर पाटीदार का तबादला राजगढ़ होना एक बड़ी कामयाबी साबित होती है, जिला पुलिस कप्तान की।
जिला पुलिस कप्तान के द्वारा जिले में क्राइम कंट्रोल एवं लॉ-इन ऑर्डर को देखते हुए लगातार कई सर्जरी की गई है। जिसमें कई थाना प्रभारीयों को इधर से उधर किया गया है। वहीं धार कोतवाली से समीर पाटीदार को राजगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है और राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान को पुनः कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है। इस सर्जरी के पीछे सबसे बड़ी वजह यह रही की कोतवाली थाना क्षेत्र में कई बड़े मामलों को थाना प्रभारी के द्वारा शुभ-लाभ के चलते दबाया गया था और 151 या एनसीआर के तहत इन मामलों को दफन कर दिया गया था।
इन्हीं मामलों में संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के द्वारा आज देर शाम आदेश जारी किया गया।

ताजा समाचार (Latest News)
युवा समाजसेवी जितेंद्र साहू धार, बनाए गए प्रदेश युवा अध्यक्ष
कोतवाली थाना बना अवैध धंधों का गढ़ आखिर क्यों?
कोतवाली पुलिस लगातार देह व्यापार के मामलों को निपट रही 151 में