20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। (सुनील यादव) आबकारी विभाग का फिर कमाल शराब ठेकेदार की गाड़ी तिरला थाने ने जप्त। उक्त वाहन ठेके से शराब लेजाकर करता था गाँवो  में सप्लाय।

आपको बता दे कि विगत 15 दिनों में आम जनता की जागरूकता से दो थानो पर पुलिस ने ठेकेदार की दो नई गाड़ी जो की विशेष रूप से अवैध शराब सप्लाई करने के लिए खरीदी गई थी। वह पकड़ी गई है। एक गाड़ी 15 दिन पूर्व गंधवानी थाना क्षेत्र में आम लोगों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले की गई थी। जहां पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कैस बनाया जबकि आबकारी एक्ट की धारा 42 के तहत कैस बनाया जाना था। शराब कहां से ली गई और किसको देने जा रहे थे, वाहन मलिक सहित शराब विक्रेता एवं क्रेता दोनों के ऊपर कैस बनाया जाना था। पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत केस बनाकर मामला रफे-तफे कर दिया।

शनिवार को फिर तिरला थाने में ऐसे ही एक अवैध शराब परिवहन करते हुए न्यू वाहन जप्त किया गया है। जिस पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं है, साफ तौर पर देखा जाए तो यह गाड़ी शराब ठेकेदार की है। जो अवैध शराब का परिवहन कर रही थी। जिसे ग्रामीण जनता के द्वारा पकड़कर थाना पुलिस को सुपर्द की गई।

तिरला थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब वहन पर बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें शराब सहित वाहन की कीमत करीब 17 लख रुपए का माल जप्त हुआ।

तिरला थाना प्रभारी ज्योति पटेल द्वारा बताया गया कि आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वाहन में ढाई लाख से अधिक की शराब भरी हुई थी। शराब और वाहन दोनों की कीमत मिलाकर करीब 17 लख रुपए के आसपास है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी