08/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Kidnapped a Hindu to convert him to Muslim and marry him, police arrested him

Kidnapped a Hindu to convert him to Muslim and marry him, police arrested him

हिन्दू से मुस्लिम बनाने और शादी करने के लिए किया था अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी और धर्मांतरण के लिए अगवा की गईं सगी बहनों को पुलिस ने छुड़ाया।

नेपानगर/बुरहानपुर। पंचायत क्षेत्र चांदनी से बीते मंगलवार को शादी और धर्मान्तरण के इरादे से अपह्त की गईं दो सगी बहनों को नेपानगर थाना पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से छुड़ा लिया है। इनमें एक 19 वर्षीय युवती थी, जबकि एक 15 वर्षीय किशोरी शामिल थी। पुलिस आरोपित आरिफ शब्बीर निवासी बोरी और साेहेल निवासी नसीराबाद को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों बहनों का मेडिकल परीक्षण करा स्वजन को सौंप दिया गया है। आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

आरोपितों के खिलाफ अपहरण, जबरन शादी करने और धर्मान्तरण की धाराओं में केस दर्ज किया गया गया है। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

Kidnapped a Hindu to convert him to Muslim and marry him, police arrested him
Kidnapped a Hindu to convert him to Muslim and marry him, police arrested him

मंगलवार दोपहर जैसे ही सगी बहनों के अपहरण और धर्मान्तरण की खबर फैली, हिंदूवादी संगठनों के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए थे।

वे आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हिंदू रक्षक समिति के शंकर चौहान और समर्थकों का कहना था कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

आरोपितों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद शंकर चौहान सहित अन्य लोगों ने पुलिस का आभार जताया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!