01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

राजा को मार डाल, वरना मैं मर जाऊंगी’… राज कुशवाह को ही ब्लैकमेल कर रही थी सोनम रघुवंशी। 

इंदौर। शादी के बाद की रस्में खत्म होने के पहले ही सोनम ने राजा को मारने की ठान ली। उसने 13 मई को ही राज कुशवाह से मैसेज कर कहा कि ‘मैं थक गई हूं। इसको मार डाल। वरना मैं मर जाऊंगी।’ राज ने इसके जवाब में ‘करता हूं’ लिखा और विशाल के साथ साजिश में जुट गया। इसके बाद भी सोनम उस पर लगातार दबाव बनाती रही।

शिलांग पुलिस ने राज को सिर्फ साजिश का आरोपित बनाया है। शिलांग की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस ने बुधवार रात सोनम रघुवंशी (कुशवाह नगर), राज कुशवाह (लक्ष्मणपुरा), विशाल उर्फ विक्की (नंदबाग), आनंद कुर्मी (नंदबाग) और आकाश (नंदबाग) से एक साथ पूछताछ की तो राज ने सोनम के रहस्य खोलना शुरू कर दिए।

राज खुद सोनम से डरता था, पर वह उससे प्रेम करने लगी

उसने कहा कि सोनम की सख्ती के कारण कर्मचारी कम बात करते थे। वह खुद उससे डरता था, लेकिन वो मुझसे प्रेम करने लगी। राजा से रिश्ता तय होते ही उसने राजा को मारने की बात कर ली। 11 को राजा से शादी तो कर ली पर मन में हत्या का विचार चलता रहा।

13 मई को उसने गुस्से में मैसेज भेजा। राज सोनम की शादी में नहीं आया था। वह दो दिन पूर्व ही मामा के यहां शादी का बोल कर चला गया। सोनम ने रोकने की कोशिश की मगर उसके भाई गोविंद ने कहा राज के पिता नहीं हैं।

रस्म करने के लिए राज का जाना जरूरी है। सोनम उससे घंटों तक बातें करती थी। हनीमून पर जाने के पहले राज संगम नगर स्थित खाली मैदान में विशाल से मिला और शिलांग में हत्या की साजिश बनाई।

जब सोनम की तलाश चल रही थी, तब राजा देर से आता था

उधर गोविंद ने मिडिया को बताया कि जब वो विपिन के साथ राजा और सोनम को शिलांग में तलाश रहा था तो राज कुशवाह ऑफिस देर से आता था। यह बात मुझे एचआर प्रियांशी ने बताई थी। मैंने कॉल कर राज को फटकार लगाई और वह टाइम पर आने लगा। सोनम इसी दौरान इंदौर में ही रुकी थी। संभवतः राज सोनम से मिलता था और इसी वजह से देर होने लगी थी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी