दीपावली से लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए, सीएम मोहन यादव का बड़ा एलान।
इंदौर। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर के दौरे पर है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान देते हुए राज्य की लाड़ली बहनों को एक और सौगात दी है। जी हां, बीते दिनों सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया था कि लाड़ली बहनों को मिलने वाली मासिक राशि को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। मगर, अब सीएम मोहन यादव ने तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
दीपावली से 1500 रुपये, 2028 तक 3 हजार
अपने इंदौर दौरे के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को इसी साल दीपावली से 1500 रुपये मिलेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस राशि साल 2028 तक बढ़ाकर 3 हजार रुपये किया जाएगा। जानकारी हो कि लाड़लीबहना योजना के तहत मिलने वाली राशि की 25वीं किस्त बीते सोमवार यानी 16 जून को मिली थी।
रक्षाबंधन पर बहनों को शगुन
प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1,250 रुपये के हिसाब से राशि सरकार के द्वारा प्रदान की गई थी। जानकारी हो कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान यह भी कहा था कि इस बार रक्षाबंधन पर बहनों को 1250 के साथ 250 रुपये का शगुन भी मिलेगा। उन्होंने कहा था कि रक्षाबंधन का त्योहार महिलाएं इसबार धूमधाम से मनाएं। अब उनका यह भी ऐलान हो गया है कि यह राशि दीपावली से 1500 हो जाएगी।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन