10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कुक्षी/धार। (लक्की जाजू ) बाघ नगर के शिमला चौपाटी पर आयोजित ऊंची मटकी फोड़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें भाग सहित आसपास के युवाओं ने वेंचर कर भाग लिया एवं कृष्ण जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया।

प्रतियोगिता मे बाबा ग्रुप बंशी कॉलोनी टीम विजेता रही। विजेता टीम को उपसरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित झंवर, माहेश्वरी समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप अगाल ने भगवान श्रीनाथ जी की तस्वीर एवं नगद राशि पुरस्कार स्वरूप भेट की।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक दीपू मालवी, सूरज मंत्री, रवि ठाकुर, विवेक राठौर, कमल झवंर आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन शहजाद भारती द्वारा किया गया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!