madhyabharatlive

Sach Ke Sath

इंदौर। (प्रदेश एक्सप्रेस) बाणगंगा इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेप का पता जब चला जब वह गर्भवती हुई, तो उसके परिवार को पता लगा, इसके बाद केस दर्ज करवाया गया है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम रविंद्र पिता कल्याण सिंह ठाकुर निवासी गणेश धाम कॉलोनी है।

प्रेम का इजहार किया, जबरदस्ती बनाए संबंध —

16 साल की नाबालिग पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रविंद्र से उसकी दोस्ती थी। कुछ समय पहले वह रविंद्र के घर गई थी, जहां आरोपी ने उससे प्रेम का इजहार किया था।

उस दिन रविंद्र के घर कोई नहीं था, ऐसे में उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी वह नहीं माना और फिर उसने पीड़िता के साथ हरकत की।

शुक्रवार को जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ी तो परिजन हॉस्पिटल ले गए तो पता लगा कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी और थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

हीरानगर इलाके में भी छेड़छाड़ का मामला आया सामने —

शहर के हीरानगर क्षेत्र में भी 16 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। उसके परिचित चेतन ने ही उसके साथ अश्लील हरकत की। दोनों की दोस्ती थी। ऐसे में वह साथ में न्यू गौरी नगर में घूमने गए थें। वहीं, आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत कर डाली। लड़की ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी