madhyabharatlive

Sach Ke Sath

आलीराजपुर। (अब्बास जाम्बुवाला) महेश पटेल ने भाजपा के मंत्री नागर सिंह चौहान ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत। मतदाता सूची पर वोट चोरी का लगाया आरोप। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा रचित मतदाता सूची में हेरफेर का संपूर्ण प्रमाण प्रस्तुत किया।

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष और अन्य नेता, आगामी नगरपालिका चुनाव में हार के डर से मतदाताओं के नाम काटने का षड्यंत्र रच रहे हैं। महेश पटेल ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के 2,373 जीवित, स्थायी और पात्र मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से हटवाने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा निर्वाचन आयोग को फर्जी शिकायतें भेजी गईं। स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा केवल कुछ ही बूथों की जाँच में यह तथ्य सामने आया कि सैकड़ों मतदाता अपने वार्डों में निवासरत हैं और पूरी तरह मतदान के पात्र हैं।

कांग्रेस ने ऐसे मतदाताओं को पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर भाजपा की वोट चोरी के सबूत पेश किए। महेश पटेल ने कहा, “यह कोई सामान्य प्रशासनिक त्रुटि नहीं, बल्कि भाजपा द्वारा किया गया संगठित अपराध है। मंत्री नागर सिंह चौहान सत्ता के नशे में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। यह वोट चोरी, संविधान की लूट और जनता के अधिकारों पर हमला है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने का अधिकार केवल निर्वाचन आयोग का है। किसी मंत्री या भाजपा नेता द्वारा ऐसा करना संविधान का उल्लंघन और लोकतंत्र के खिलाफ अपराध है। महेश पटेल ने चेतावनी दी, “यदि एक भी वास्तविक मतदाता का नाम सूची से हटाया गया, तो आलीराजपुर की सड़कों से लेकर विधान मंडल तक आंदोलन होगा।

भाजपा की इस साजिश को हर वार्ड, हर गली और हर मंच से बेनकाब किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर, नगरपालिका उपाध्यक्ष (शाबिर बाबा), वरिष्ठ कांग्रेस नेता शाहनी मकरानी, चीतल पवार, पार्षद दिलीप पटेल रावत, अजहर चंदेरी, कृष्णा मावड़ा, दिलीप पटेल, तरुण मंडलोई, सोनू वर्मा, राजू बमानिया और प्रभावित मतदाता भी उपस्थित रहे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!