कलयुगी मां ने बेटे को मारी गोली, मौके पर हुई मौत…आरोपी महिला फरार।
कुक्षी/धार। मध्य प्रदेश के धार के बाघ थाना क्षेत्र के ग्राम टकारी में एक कलयुगी मां ने अपने ही 18 वर्षीय सगे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण महिला के अवैध संबंधों को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। महिला पिछले करीब तीन वर्ष से अपने पति से अलग होकर मायके में रह रही थी। पुलिस ने महिला के खिलफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
मां ने इस वजह से बेटे को मारी गोली —
थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि आरोपित ईडीबाई पिछले तीन वर्ष से अपने पति करण सिंह से अलग होकर अपने मायके टकारी गांव में रह रही थीं। शनिवार को उसका बेटा इकेश चौंगड़ अपने दोस्तों के साथ मां को मनाकर राणापुर क्षेत्र के ग्राम भोरकुंडिया स्थित घर ले जाने आया था। टकारी पहुंचने के बाद इकेश ने अपनी मां को अपने ही गांव भोरकुंडिया के दीवान सिंह के साथ खेत में देखा। यह देखकर मां-बेटे के बीच तीखी बहस और झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर ईडीबाई ने दीवान सिंह से देसी कट्टा लेकर बेटे पर फायर कर दिया।
कनपटी और सीने में लगे छर्रे, हुई मौत —
गोली के छर्रे इकेश की कनपटी और सीने में लगे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद महिला ने बेटे के साथ आए अन्य युवकों को भी जान से मारने की धमकी दी, जिससे वे वहां से भाग निकले। घटना को अंजाम देने के बाद ईडीबाई और दीवान सिंह भी भाग गए।
पिता को दी सूचना, खेत में पड़ा मिला शव —
इकेश के साथ आए लोगों ने उसके पिता को घटना की जानकारी दी। पिता और परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो बेटे का शव पड़ा देखा। बाग पुलिस ने ईडीबाई और दीवान सिंह के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। फरार आरोपितों की पुलिस ने तलाश शुरू की है। शनिवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द किया गया।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?