11/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

One arrested with weapons making material and illegal weapons, one absconding

One arrested with weapons making material and illegal weapons, one absconding

हथियार बनाने की सामग्री व अवैध हथियारों के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

शिवपुरी। करैरा थानांतर्गत बड़ोरा तिराहे से पुलिस ने एक बाइक पर अवैध हथियार व हथियार बनाने का कच्चा सामान लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य युवक बाइक छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई को मुखबिर से सूचना मिली कि पिछोर तरफ से एक बाइक पर दो युवक अवैध हथियार लेकर करैरा की ओर बेचने के लिए आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने जब बडोरा तिराहे पर वाहन चैकिंग लगाई तो रात करीब 8:30 बजे एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखे, जिन्होंने बीच में एक बोरे में कुछ सामान रखा हुआ था।

पुलिस ने उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया तो बाइक चालक ने बाइक तेजी से भगाने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने किसी तरह उक्त बाइक को रोका तो बाइक चालक तो अचानक से अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला, परंतु पुलिस ने बाइक पर पीछे बैठे युवक व बोरे में रखे सामान को पकड़ लिया।

जब बोरे की चैकिंग की गई तो उसमें दो 315 बोर का देशी कट्टा, दो,315 बोर की देशी अधिया एवं चार 315 बोर के जिन्दा राउण्ड एवं हथियार बनाने की सामग्री सामाग्री रखी हुई थी। पुलिस ने सामाग्री जब्त कर युवक से पूछताछ की तो आरोपित की पहचान सतेंद्र पुत्र खेमचंद लोधी उम्र 20 साल निवासी कमालपुर थाना पिछोर के रूप में की गई, जबकि माैके से भाग गए आरोपित की पहचान अनिल पुत्र रामनिवास लोधी उम्र 21 साल निवासी भितरगवां थाना पिछाेर के रूप में की गई। दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!